Shivaji statue collapse: 'हम 100 बार माफी मांगने को तैयार' अपने ही सहयोगी के विरोध पर सीएम एकनाथ शिंदे
Shivaji statue collapse: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने विरोध जताया है. जिस पर सीएम शिंदे ने टिप्पणी की है.

Shivaji statue collapse: सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति (Chhatrapati Shivaji Maharaj statue) गिरने घटना को लेकर पूरा विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. इस बीच सरकार में सहयोगी उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी इसे लेकर विरोध जताया है. NCP ने इसे लेकर पूरे राज्य में मौन विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध के बाद खुद सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आगे आकर माफी मांगने की बात कही है. उन्होंने कहा कि घटना के लिए वह 100 बार माफी मांगने से नहीं हिचकिचाएंगे.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष के पास राजनीति करने के लिए और भी मुद्दे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज को इससे दूर रखा जाना चाहिए. पीटीआई के मुताबिक, सीएम शिंदे ने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र के संरक्षक देवता हैं. मैं उनके 100 बार पैर छूने और सिंधुदुर्ग में मूर्ति गिरने की घटना के लिए माफी मांगने को तैयार हूं. मैं माफी मांगने से पीछे नहीं हटूंगा. हमारी सरकार शिवाजी के आदर्शों को ध्यान में रखकर ही काम करती है.'
महज 9 महीने में गिरी प्रतिमा
बता दें कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक की 35 फीट ऊंची प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया था. इसके करीब 9 महीने बाद 26 अगस्त 2024 को यह प्रतिमा ढह गई. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को भारतीय नौसेना ने संभाला था. नौसेना ने आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत, पुनर्स्थापना और पुनःस्थापना के लिए सभी उपायों में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को मूर्ति ढहने के मामले में सख्त कार्रवाई का वादा किया. उन्होंने कहा, 'चाहे कुछ भी हो, गलत तो गलत ही होता है और उसे माफ नहीं किया जा सकता है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि एक उदाहरण पेश किया जा सके कि ऐसी गलतियों को माफ नहीं किया जाएगा.'
विपक्ष ने सरकार को घटना पर घेरा
विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लातूर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर एकत्र हुए. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनसीपी (SP) लातूर जिला अध्यक्ष संजय शेटे ने आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले वोट हासिल करने के लिए सिर्फ 8 महीने के भीतर मूर्ति का काम पूरा करने की कोशिश कर रही है.