BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Nitin Gadkari: अब गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, कबाड़ में नहीं जाएंगे पुराने वाहन, नितिन गडकरी ने किया ये एलान

Nitin Gadkari: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुराने वाहनो के बदले नए वाहनों पर डिस्काउंट की बात की है. इसके लिए खरीदारों को 1.5-3.5% की छूट दी जा सकती है.

Nitin Gadkari: अगर आपके पास पुराना वाहन है और आप नया लेने का सोच रहे हैं. तो सोचिए मत, आगे बढ़िए. क्योंकि अब आपको पुराने वाहन को बेचकर नया वाहन खरीदने में डिस्काउंट मिलने वाला है. इसकी घोषणा हम नहीं बल्कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है. उन्होंने कहा कि अब कई गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां वैध जमा प्रमाणपत्र के साथ पुराने वाहनों को हटाने के बदले नए वाहन खरीदने पर छूट की पेशकश करेंगे.

नितिन गडकरी ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सिफारिश करने पर कई गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों ने वैध जमा प्रमाणपत्र के साथ पुराने वाहनों को हटाने के बदले नए वाहनों की खरीद पर छूट देने पर सहमति जताई है. यह पहल हमारे सर्कुलर इकोनॉमी प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल वाहन हों.'

1.5-3.5 % की छूट 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके स्किम के जरिए ऑटो कंपनियां उन खरीदारों को 1.5-3.5 प्रतिशत की छूट देने की पेशकश कर सकती हैं जो अपने पुराने वाहनों को बेचकर नया वाहन खरीदेंगे. इससे लोगों को अपने पुराने वाहन को हटाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और सड़कों पर प्रदुषण से भरे वाहनों में कणी आएगी. 

नितिन गडकरी के इस घोषणा से पहले सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा था, 'हमें उम्मीद है कि सरकार वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए प्रोत्साहन पर कुछ और कर सकती है, क्योंकि स्क्रैपिंग नीति पहले से ही लागू है, लेकिन हमने उसका ज्यादा प्रभाव नहीं देखा है.' उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुराने प्रदूषण वाले वाहनों को हटाने को और बढ़ावा देने के लिए कुछ किया जाना चाहिए.

ये भी देखिए: Amazon अपने कर्मचारियों को कुछ नहीं करने के लिए दे रहा है करोड़ों रुपए, जानिए ऐसा क्या है इस नौकरी का राज