BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

'राम-वाम बंगाल में फैला रहे हैं अराजकता', ममता सरकार ने Congress-BJP पर साधा निशाना

TMC vs Congress-BJP: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कांग्रेस और बीजेपी समेत विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन पर पश्चिम बंगाल और पार्टी के खिलाफ अराजकता पैदा करने का आरोप लगाया है.

TMC vs Congress-BJP: कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए हैं. वहीं मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने कांग्रेस, बीजेपी और सीपीआई (MP) पर निशाना साधा है और विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कुणाल घोष ने कहा, 'बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस सभी एक हैं. बीजेपी नबान्न आंदोलन कर रही है. कांग्रेस इसका समर्थन कर रही है और सीपीएम जो भी कहती है लेकिन वे विरोध की बात कर रहे हैं. राम-वाम सभी टीएमसी और पश्चिम बंगाल के खिलाफ अराजकता पैदा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं.' 

डॉक्टर से रेप-हत्याकांड पर विपक्ष एकजुट 

बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर 31 वर्षीय डॉक्टर के बलात्कार और हत्या ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया. विपक्षी दलों ने महिला सुरक्षा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला किया और उन पर आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. तब से, पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए राज्य में कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं. 

छात्र ममता सरकार को उखाड़ फेकेंगे -भाजपा

केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के लोग कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले से निपटने के तरीके को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे और उन्हें गंगा नदी में विसर्जित कर देंगे. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सरकार छात्रों के इस आंदोलन से डरी हुई है और वे लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल का छात्र समाज जाग चुका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से उखाड़कर राज्य की जनता उन्हें गंगा नदी में विसर्जित कर देगी.'

ये भी देखिए: Yogi Adityanath: 'अगर आप बटेंगे तो कटेंगे', बांग्लादेश हिंसा के बीच योगी आदित्यनाथ ने की एकता की अपील