BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Amit Shah का बड़ा एलान, बनाए जाएंगे 5 नए जिले, गृह मंत्री ने बताया इसके पीछे का कारण

Amit Shah: अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में विकसित और समृद्ध लद्दाख का सपना पूरा हो रहा है. इसी कड़ी में 5 नए जिले बनाकर सरकार विकास के रोडमैप को और भी सुनिश्चित करना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने जिलों के नाम भी बताए हैं.

Ladakh new district: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार यानी 26 अगस्त 2024 को कहा कि गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. उन्होंने इस फैसले का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को दिया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण से लिया गया है. 

अमित शाह ने फैसले का एलान करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है.' अमित शाह ने कहा कि नए जिलों के निर्माण से लोगों को मिलने वाले लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचेंगे.

अमित शाह ने नए जिलों के नाम भी बताएं

गृह मंत्री ने नए जिलों के नाम की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने आगे लिखा, 'नए जिले, जिनके नाम हैं ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाज़े तक पहुंचाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए भरपूर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

पहले 2 और अब 7 जिलों वाला होगा लद्दाख

आपको बता दें कि लद्दाख में अभी सिर्फ़ दो ज़िले लेह और कारगिल हैं. दोनों ज़िलों की अपनी स्वायत्त ज़िला परिषदें हैं जो उन पर शासन करती हैं. नए ज़िलों के बनने के बाद लद्दाख में कुल सात ज़िले हो जाएंगे.

लद्दाख 2019 तक पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा था. हालांकि 2019 में ही भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य को दिया गया विशेष दर्जा खत्म कर दिया. सरकार ने राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी विभाजित कर दिया. इसके साथ ही धारा 370 को भी हमेशा के लिए खत्म कर दिया. 

पर्यटन के लिहाजा काफी महत्वपूर्ण है लद्दाख

लद्दाख दुनिया के सबसे मशहूर भारतीय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मोटरसाइकिल चलाने के लिए भी एक पसंदीदा जगह है. हज़ारों मोटरसाइकिल सवार दुनिया की सबसे ऊंची सड़कों से होकर पहाड़ों पर जाते हैं. क्षेत्र के पूर्वी भाग में हाल ही में हुई चीनी आक्रामकता के मद्देनजर लद्दाख रणनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. 

ये भी देखिए: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी से पहले मंदिर से निकल पड़े कृष्ण मुरारी! सीसीटीवी देख लोगों की खुली रह गई आंखें

Tags: