BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

कंगना रनौत का चेहरा तक क्यों नहीं देखना चाहते हैं शंकराचार्य? अविमुक्तेश्वरानंद ने एक्ट्रेस पर लगाए ये संगीन आरोप

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपने कई बयानों से सुर्खियों और विवादों में रहती हैं. अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद उनके एक पुराने बयान पर भड़कते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वह कंगना का चेहरा तक नहीं देखना चाहते हैं.

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों अपने कई बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल में ही पीएम मोदी को लेकर कहा था कि उनके हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं और वह इसके लिए उनकी चिंता करते हैं. अब वह एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कंगना के 5 साल पहले दिए बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जिसमें कंगना ने कहा था कि बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. 

कंगना के इस बयान पर ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एएए मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'उन पर किसी और ने आरोप नहीं लगाया है, उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है. यह बात सार्वजनिक है. उन्होंने इस बारे में कोई अफसोस भी जाहिर नहीं किया है. उन्होंने अभी तक कोई पश्चाताप नहीं किया है.'

शंकराचार्य ने कहा वह नहीं देखना चाहते हैं कंगना का शक्ल

शंकराचार्य से जब पूछा गया कि क्या वे कंगना रनौत के बयान पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं? इस सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने कहा, 'कोई सवाल नहीं. ऐसे व्यक्ति की शक्ल नहीं देखना चाहते, पाप लगेगा हमको. ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहेंगे. पाप लगेगा हमको.' इन दिनों इस तरह के कई बयान से शंकराचार्य मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब सांसद में 'हिन्दू हिंसा' वाला भाषण दिया कि तो शंकराचार्य ने उनका बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भाषण को तोड़-मरोड़ कर  उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 

कंगना ने अपने ट्विट में क्या कहा था?

बता दें कि कंगना रनौत ने 24 मई 2019 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है.' हालांकि कंगना पिछले कई सालों से शाकाहारी जीवन जी रही हैं. कई मौके पर उन्होंने ये बात स्वीकारी भी हैं. अब वह धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहती हैं और कई तस्वीरें भी शेयर करती हैं. कंगना के बयान के बाद उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 

ये भी देखिए: Bigg Boss OTT 3 Winner: संघर्ष शानदार तो जीत बेमिसाल, बिग बॉस जीत सना मकबूल ने रचा इतिहास, कभी 100 रुपये के लिए भी किए ये काम