BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

Nepal Landslide: नेपाल में अचानक हुआ लैंड स्लाइड, त्रिशूली नदी में गिरीं दो बसों के 63 पैसेंजर लापता

Nepal Landslide Updates: सेंट्रल नेपाल में मदन-आश्रित हाइवे पर हुए इस हादसे में बस यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश के कारण नदी में बसों को तलाश करने में मुश्किल हो रही है. 63 लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

Nepal Landslide: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन का शिकार यात्रियों से भरा दो बसों को होना पड़ा. ये घटना सेंट्रल नेपाल के मदन-आश्रित हाइवे पर हुई, भूस्खलन की चपेट में आई दोनों बसें बारिश की वजह से उफान पर चल रहीं त्रिशूली नदी में गिरकर बह गई हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बस में 63 यात्री सवार थे. सभी यात्री फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं. सुबह 3.30 बजे हुई घटना से हर इंसान हैरान है. लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि घंटों बीत जाने का बाद भी अब तक लापता यात्रियों की कोई जानकारी नहीं मिली है. 

मदन-आश्रित हाइवे पर हुई ये दुर्घटना

नेपाल के सड़क प्रभाग कार्यालय ने बताया कि, शुक्रवार सुबह करीब 3.30 बजे मदन-आश्रित हाइवे पर लगातार मूसलाधार बारिश के चलते अचानक भूस्खलन हो गया. ठीक उसी समय वहां से दो बसें गुजर रही थी. दोनों बस भूस्खलन से आए मलबे के चपेट में आ गई और सीधे त्रिशूली नदी में जा गिरी. भारी बारिश की वजह से त्रिशूली नदी भी उफान पर चल रही थी, जिसके कारण काफी तेज बहाव बना हुआ है. इसी तेज बहाव में दोनों बसें बह गई. 

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने जताया दुख

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी घटना को लेकर शोक अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि,  'नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बहने से लापता 5 दर्जन यात्रियों और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं.'

3 यात्रियों ने बस से कुदकर बचाई जान

चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, दोनों बस काठमांडू से रौहतट जा रही थीं. एक बस एंजेल और दूसरी गणपति डीलक्स थीं. एक बस में 24 और दूसरी में 41 लोग सवार बताए गए हैं. इनमें से 63 लोग बसों के साथ बह गए हैं. 63 में से एक भी यात्रियों को लेकर अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है. उन्होंने आगे बताया कि, 3 पैसेंजर घटना के समय बस से कूदकर जान बचाने में सफल रहे. उन तीनों ने ही बताया कि वे गणपति डीलक्स बस में सवार थे. इन तीनों पैसेंजर ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हुई, हालांकि उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है. 

ये भी देखिए: Delhi Metro की टिकट सर्विस में बड़ा बदलाव, DMRC ने IRCTC से मिलाया हाथ, जानिए क्या है 'वन इंडिया, वन टिकट'