BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Rahul Gandhi के समर्थन में क्यों उतरे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद? बोले- राहुल गांधी कहीं भी...

Rahul Gandhi: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कांग्रेस के सासंद राहुल गांधी के 'हिंदू हिंसा' वाले बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, 'उन्होंने साफ कहा कि हिन्दू हिंसा नहीं कर सकता है. हमने पूरी बात देख ली है, इसलिए हमारे मन में उनके लिए कोई विरोध नहीं है.'

Rahul Gandhi: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Avimukteshwaranand saraswati) ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'हिंदू हिंसा' वाले बयान का समर्थन किया है, जिसका वीडियो काग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दौरान राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर बयान दिया था. उनको इस बयान पर बीजेपी से लेकर धर्मगुरु तक उन पर हमलावर हैं.

'उन्होंने हिन्दू धर्म के विपरीत कोई बात कही' -शंकराचार्य

जारी किए गए वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, 'हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना और हमने उसमें पाया कि वो तो ऐसा कर ही नहीं रहे हैं. वो तो कह रहे हैं कि हिंदू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है. तो जब वो साफ कह रहे हैं कि हिन्दू धर्म में हिंसा का स्थान नहीं है, तो उनके ऊपर ये आरोप लगाना कि उन्होंने हिन्दू धर्म के विपरीत कोई बात कही है, उनके बोले गए भाषण को और अंश को निकालकर के फैलाना.'

'हमारे मन राहुल गांधी के लिए कोई विरोध नहीं' -शंकराचार्य

उन्होंने आगे कहा कि,  'ये हम समझते हैं कि अपराध है, दुष्प्रचार है और ऐसा करने वाले को दंडित किया जाना चाहिए. चाहे वो पत्रकार या चैनल ही क्यों न हो. उस व्यक्ति ने जो बात कही ही नहीं है उसके लिए उसका विरोध करना और उसके लिए उसे दोषी बनाना गलत है. उन्होंने साफ कहा कि हिन्दू हिंसा नहीं कर सकता है.  हमने पूरी बात देख ली है, इसलिए हमारे मन में उनके लिए कोई विरोध नहीं है. 

राहुल गांधी का बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि, 'जो लोग अपने आप को हिंदू मानते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते रहते हैं. आप लोग हिंदू हो ही नहीं.  हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए.' इनके इस बयान के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया है. कई हिन्दू संगठन और सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर घोर विरोध हुआ था. 

सरकार गौ रक्षा कानून क्यों नहीं ला रही -शंकराचार्य

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इससे पहले राहुल के बयान पर कहा था कि कोई भी राजनीतिक दल सच्चा हिंदू हितैषी नहीं है. क्योंकि, कोई भी दल अभी तक हिंदू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त 'गौ माता' के लिए गौ रक्षा कानून नहीं ला पाया है. राहुल गांधी संसद में जो कहते हैं, वो एक राजनीतिक वक्तव्य है, लेकिन सच्चा हिंदू वो है, जो गौ रक्षा कानून लेकर आएगा. इससे पहले भी शंकराचार्यों ने अलग-अलग कारण बताकर राम मंदिर उद्घाटन से किनारा कर लिया था. 

ये भी देखिए: Mahua Moitra: 'अपने राज्यपालों को नियंत्रण में...', गृह मंत्रालय पर क्यों भड़कीं महुआ मोइत्रा, जानिए क्या है केंद्रीय मंत्री और 3kg बीफ़ का मामला?