BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

PM Modi Russia Visit: 'जंग के बाद पहली मुलाकात' अजीज दोस्त Vladimir Putin से मिलने मास्को निकलें PM Modi

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से रूस और ऑस्‍ट्रिया की तीन दिन यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. इस दौरान रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है.

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रुस- यूक्रेन जंग के बाद पहली बार रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से मास्को में खास मुलाकात करने वाले हैं. ये मीटिंग कई मायनों में अहम बताई जा रही है. बता दें कि भारत से रुस का संबंध काफी गहरा रहा है. रुस हमेशा भारत की मुश्किल परिस्थिति में साथ खड़ा रहा है. 

पीएम मोदी आज रूस और ऑस्‍ट्रिया की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. पहले चरण में वे 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्‍मेलन के लिए मॉस्को जाएंगे. सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा सहयोग, शिक्षा, संस्कृति तथा लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में निजी भोज की मेजबानी करेंगे. कल प्रधानमंत्री मोदी रूस में भारतीय समुदाय से मिलेंगे. वे क्रेमलिन में सैनिकों की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मॉस्को में रोस्‍टोम पवेलियन जाएंगे. दोनों नेताओं के बीच परस्पर वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.

रूस-यूक्रेन जंग के दौरान पश्चिम के दबाव के बाद भी भारत ने पुतिन का साथ दिया और उससे तेल खरीदना जारी रखा. इसकी वजह से रूस को युद्ध के हालात में भी पैसों की कमी नहीं हुई. हालांकि, भारत रूस को स्पष्ट कर चुका है कि वह शांति के पक्ष में है. पीएम मोदी कई बार दोहरा चुके हैं कि रूस-यूक्रेन जंग का एकमात्र उपाय शांति-वार्ता ही है. भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है. 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया को बताया कि भारत और रूस के बीच 2020 से ही विशिष्ट साझेदारी रही है, जो भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच भी प्रभावी है. उन्‍होंने कहा कि यह वार्षिक शिखर सम्‍मेलन, भारत और रूस के बीच सहयोग को नई गति देगा. रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने 3 सालों बाद हो रही इस यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.

यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया में होंगे. प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा वहां के चांसलर के निमंत्रण पर हो रही है. दोनों नेताओं के बीच शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता होगी. व्यापार जगत के प्रमुखों के साथ भी पीएम मोदी की बातचीत होगी. बता दें कि मध्य यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया के साथ बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, उच्च प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के विशिष्ट अवसर हैं. 

ये भी देखिए: Hathras Stampede: साजिश या संयोग? 'लोगों ने जहरीले स्प्रे से...' हाथरस मामले में वकील का चौंकाने वाला दावा