BREAKING:
उनके होंगे अपने कारण... राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था 'डेड' वाले बयान पर शशि थरूर का करारा जवाब       ₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर      

Vinayaka Chaturthi 2024: कब है विनायक चतुर्थी? ऐसे करें गणपति की पूजा, सुख-समृद्धि का होगा आगमन

Vinayaka Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी के बेहद खास महत्व है. इस दिन गणपति की विशेष पूजा की जाती है. जिससे परिवार में सुख समृद्धि और संपन्नता आती है.

Vinayaka Chaturthi 2024: सनातन धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है. गणपति बप्पा को खुशहाली और सुख-समृद्धि का वरदान देने वाला भी माना जाता है. उनकी भक्ति में लीन भक्त उन्हें गणपति बप्पा कहते हैं. 

कब है विनायक चतुर्थी 2024? 

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल यानी 2024 में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 9 जुलाई को सुबह छह बजकर आठ मिनट पर आरंभ हो रही है और इसका समापन अगले दिन 10 जुलाई को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर होगा.  यानी की इसका व्रत 9 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन गणपति पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक है.

विनायक चतुर्थी पर ऐसे करें गणपति की पूजा  

विनायक चतुर्थी के दिन प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ वस्त्र धारण करें. अब घर में मंदिर में पूजा की तैयारी करें. सबसे पहले एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं. इसके बाद उस पर भगवान गणपति की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. 

अब पूजा प्रारंभ करने के लिए 3 गंगाजल हाथ में लेकर व्रत और पूजा का संकल्प लें और गणेश भगवान को सिंदूर लगाएं. उन्हें माला पहनाकर फूल अर्पित करें. गणपति को दूर्वा विशेषकर पसंद है, इसलिए गणपति को दूर्वा अर्पित करें और फिर मोदक का भोग लगाएं. इसके बाद अंत में गणपति की आरती करें.  इसके बाद गणेश जी के बीज मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से भगवान गणेश की परिवार पर कृपा बनी रहती है और घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है. 

ये भी देखिए: Ashadha Amavasya 2024: कब है इस बार आषाढ़ अमावस्या? बन रहा है शुभ संयोग, इन उपायों से पितर हो जाएंगे प्रसन्न

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है. इसमें विस्तृत जानकारी के लिए पुरोहित या पंडित से संपर्क करें. Khabar Podcast इसकी पुष्टि का दावा नहीं करता है.)