BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

CM Yogi Adityanath: 'शहजादे' को करोड़ों हिंदुओं से मांगनी चाहिए माफी' राहुल गांधी के बयान पर सीएम योगी का कड़ा रिएक्शन

राहुल गांधी के हिन्दू पर दिए बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी को विश्वभर के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए, आपने भारता माता की आत्मा को लहूलुहान कर दिया है.'

CM Yogi Adityanath: आज सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू पर की गई टिप्पणी ने संसद ही नहीं पूरे देश में हंगामा मचा दिया है. इसे लेकर बीजेपी ही नहीं आम जनता में भी रोष है. वहीं अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने संसद सत्र में कहा कि 'जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है. गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है.' 

राहुल गांधी के भाषण पर उनकी बहन प्रियंका गांधी ने बचाव करते हुए कहा कि, 'हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने (राहुल गांधी) स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा के बारे में बोला, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है.'

राहुल गांधी की इस को सुनकर पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.' इस बात पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'PM मोदी और BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है.'

ये भी देखिए: Kangana Ranaut: 'राहुल गांधी एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं...' हिन्दू पर की गई टिप्पणी पर क्वीन कंगना का पलटवार