BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Kangana Ranaut: 'राहुल गांधी एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं...' हिन्दू पर की गई टिप्पणी पर क्वीन कंगना का पलटवार

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी में हिन्दू पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल के भाषण को एक कॉमेडियन एक्ट बताया है.

Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल के भाषण को एक कॉमेडियन एक्ट बताया है. कंगना ने राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं पर की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी मांगने की बात भी कही है. 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा, 'मैंने कहा है, राहुल गांधी ने एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन एक्ट किया क्योंकि उन्होंने हमारे सभी देवी-देवताओं को कांग्रेस का ब्रांड एंबेसडर बना दिया.'

उन्होंने कहा कि, 'आशीर्वाद में भगवान शिव द्वारा उठाया गया हाथ कांग्रेस का हाथ है, ये उनके बयान हैं, ये उनका भाषण था, इसलिए हम पहले से ही हंस रहे थे...मुझे लगता है कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए...'

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक बार अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत.' 

उन्होंने आगे कहा कि, 'शिवजी कहते हैं-  डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.'

राहुल गांधी के इस भाषण पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने उन्हें और कांग्रेस डिप्रेशन में बताया है. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं. उन्होंने पूरी तरह झूठ बोला है. हमें राहुल गांधी से सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि पिछले 20 सालों से वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं दिया. इसीलिए आज उन्होंने संसद में जो भाषण दिया वह हिंदुओं के खिलाफ था.'

उन्होंने कहा कि 'हिंदू अहिंसक होते हैं. देश के लोगों को यह बात समझनी चाहिए. जब ​​तक देश में हिंदू रहेंगे, तब तक देश में हिंसा नहीं होगी...'

इसके अलावा पीएम मोदी ने सख्त आपत्ति दर्ज की है. जबकि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से माफी की मांग कर दी. राहुल गांधी की इस को सुनकर पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.'

ये भी देखिए: Rahul Gandhi on Hindu: 'राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं क्योंकि...', केंद्रीय मंत्री ने क्यों कही ये बात?