BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

PM Modi vs Rahul Gandhi: 'जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो दिन रात हिंसा, हिंसा...' -राहुल गांधी, नेता विपक्ष के बयान पर पीएम मोदी का करारा जवाब

PM Modi vs Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर बोलते समय राहुल गांधी ने हिंदू समाज को हिंसक बताया, जिस पर सदन में हंगामा हो गया है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इस मुद्दे पर उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है.

PM Modi vs Rahul Gandhi: लोकसभा सत्र के छठे दिन सोमवार को संसद में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आमने-सामने आ गए. राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए वो 'हिंदुत्व' पर हमला करते हुए देखे गए. राहुल गांधी के इस बयान पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जवाब देने के लिए खड़े हो गए. जबकि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से माफी की मांग कर दी.

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक बार अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत.' 

उन्होंने आगे कहा कि, 'शिवजी कहते हैं-  डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.'

राहुल गांधी की इस को सुनकर पीएम मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.' इस बात पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'PM मोदी और BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है.'

अमित शाह ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा- 'राहुल को पता नहीं है कि करोड़ों लोग गर्व से अपने आप को हिंदू कहते हैं. आप हिंसा की बात करते हैं. हिंसा की भावना को भरे सदन में किसी धर्म के साथ जोड़ना गलत है. राहुल को माफी मांगनी चाहिए.'

इसके बाद अमित शाह ने राहुल गांधी के संसद का नियम भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी ने नियमों का उल्लंघन किया है. वह BJP को हिंसक नहीं कह सकते है. राहुल को अगर नियम नहीं पता तो ट्यूशन रख लें.'

स्पीकर ओम बिरला ने भी राहुल गांधी को  कहा- 'आप नेता विपक्ष हैं. आपको किसी धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे देश में गलत मैसेज न जाए.'

राहुल गांधी के इस बयान ने पूरे देश में एक विवाद को जन्म दे दिया है. हिन्दू धर्म पर राहुल गांधी के इस टिप्पणी से लोगों में काफी रोस है. वो सोशल मीडिया और सड़क पर इसका लगातार विरोध दर्ज कर रहे हैं. और राहुल गांधी से इस बयान को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं. 

ये भी देखिए: New criminal laws: देश के कानून से अंग्रेज का छाप खत्म, 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू, जानिए कहां और क्या बदला?