BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

PM Modi ने टीम इंडिया को 'भव्य जीत' की खास अंदाज में दी बधाई, वीडियो जारी कर कही ये बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया अपने और देशवासियों के तरफ से बधाई दी है. जीत के तरंत बाद पीएम मोदी ने वीडियो जारी कर भारत के लिए इसे गर्व का पल बताया है.

IND vs SA Final, T20 WC 2024: भारत ने साउथ अफ्रिका की टीम को 7 रनों से हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस खास मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को उसके 'भव्य जीत' की खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने जीत के ठीक बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स वीडियो जारी कर देश की सिर उठाने के लिए भारत के जांबाजों की तारीफ भी की है. 

पीएम मोदी ने कहा कि, 'टीम इंडिया को इस भाव्य विजय के लिए सभी देश वासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिन्दुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटी-कोटी देशवासियों का दिल जीत लिया. और ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखी जाएगी.'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक मैच हारना नहीं, ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और उनके हर बॉल को खेला. और आप शानदार विजय प्राप्त करते रहें. एक के बाद एक विजय की इस परंपरा ने आपके हौसले को तो बुलंद कर दिया. लेकिन पूरी टूर्नामेंट को रोचक बना दिया. आपने शानदार जीत प्राप्त की है. मेरी तरफ से मैं आपको बहुत बहुत बधाई देता हूं.'

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, जहां भारत के जांबाजों ने लगातार 8वीं मैच में जीत को बरकरार रखते हुए, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार जीत हासिल की है. भारत ने साउथ अफ्रिका की टीम को 7 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारत 2007 के बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें टूर्नामेंट में फिर से जीत हासिल की है. 

ये भी देखिए: IND vs SA Final, T20 WC 2024: लगातार जीत बरकरार, महामुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रिका को 7 रनों से रौंदा, टी20 विश्व कप का ताज किया अपने नाम