BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

PM Modi Giorgia Meloni Selfie:: #Melody से क्रैश हुआ इंटरनेट, जब इटली की PM मेलोनी ने PM Modi संग शेयर की सेल्फी

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 5 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.

PM Modi Giorgia Meloni Selfie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G-7 समिट का हिस्सा लेने इटली गए थे, जहां से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग सेल्फी लेते नजर आ रही है, जिसमें पीएम की खास बॉन्डिंग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोडी के साथ देखने को मिली.

खास बात ये रही कि इस वीडियो को और सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हेलो फ्रॉम द मेलोडी टीम...' इस वीडियो ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है.  इंटरनेट पर जहां देखो, वहां तक ये सेल्फी और वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. यूजर्स दोनों पीएम के इस बॉन्ड को खूब पसंद भी कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जब वह भारत आई थीं तब भी उन्होंने पीएम के साथ तस्वीरें ली थीं. सोशल मीडिया पर उनकी सेल्फी वायरल हो रही है. सेल्फी के साथ 5 सेकेंड का वीडियो है. वहीं पीएम मोदी ने भी इसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत-इटली की दोस्ती लंबे समय तक बनी रहे.' लोग दोनों के पोस्ट पर लगातार प्यार लुटा रहे हैं. 

आपको बता दें कि भारत भले ही G-7 का सदस्य न हो. लेकिन पूरे एशिया में सिर्फ उसे ही बुलावा भेजा गया है जो अपने आप में काफी कुछ कहता है. भारत में हुए G-20 में प्रधानमंत्री मोदी के साथ इटली की पीएम के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था. बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन में पार्ट लेने के लिए आमंत्रित किया था. 

ये भी देखिए: Delhi liquor scam: 'सोशल मीडिया पर डाल दिया सुनवाई का वीडियो...', CM Arvind की पत्नी को दिल्ली HC ने लगाई फटकार