BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

TRAI New Rule: अब आपको एक फोन में 2 Sim रखना पड़ेगा महंगा, देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा चार्ज, जान लें TRAI के नए नियम

फोन में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करना अब महंगा पड़ सकता है. TRAI बहुत जल्द सिम कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसमें सेकंडरी सिम के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.

TRAI New Rule: आज के लगभग सभी फोन में 2 सिम के स्लॉट फीचर्स के साथ आते ही हैं, लेकिन अगर आपको दो सिम एक फोन में रखना मंहगा पड़े तो क्या आप रखेंगे? जी हां, TRAI का नया नियम कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है.

दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI सिम कार्ड नियम पर कुछ बदलाव कर सकती है, जो आपके जेब ढ़ीली करने का काम करेगी. इसलिए अगर आप फोन में दो सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब सजग हो जाना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, कहा जा रहा है कि TRAI जल्द ही सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर सकती है. अगर बिना जररूत के कोई फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उससे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा सकता है. मतलब अगर सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल करते हैं लेकिन, फोन में दो सिम लगे हुए हैं तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं. कस्टमर के लिए ये चार्जेस मंथली या फिर ईयलरी हो सकती है.

ख़बर ये भी आ रही है कि ट्राई की तरफ से मोबाइल ऑपरेटर्स से मोबाइल फोन और लैंडलाइन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेने का प्लान बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप अपने एक सिम को डीएक्टिवेट रखते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.

ट्राई आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में करीब 219 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं. ये सभी मोबाइल नंबर्स ब्लैक लिस्ट कैटेगरी में शामिल किए गए हैं. 

TRAI के मुताबिक़ ये भी कहा गया है कि जिन यूजर्स ने लंबे समय से अपने सिम कार्ड को एक्टिव नहीं किया है उनके नंबर को मोबाइल ऑपरेटर्स बंद नहीं कर रहे हैं, जबकि नियम यह है कि अगर कोई सिम कार्ड लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया है तो उसे ब्लैकलिस्ट करके बंद कर देना चाहिए. इस परिस्थिति में ट्राई मोबाइल ऑपरेटर्स पर भारी जुर्माना लगाने की प्लानिंग कर रहा है.

ये भी देखिए: 'JNU' और 'Godhra' को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए दोनों कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्में कब होगी रिलीज