BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

पाकिस्तान पर क्यों इतना मेहरबान है अमेरिका? जानिए ट्रम्प के डाइनिंग टेबल पर मुनीर ने क्या-क्या लुटाया

US Pakistan Secret Deal: अमेरिका-पाकिस्तान के बीच 'नई डील' की चर्चा शुरू हो गई है. ट्रम्प ने पाक सेना प्रमुख को फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट्स और अत्याधुनिक हथियार देने की पेशकश की है. बदले में पाकिस्तान से अपने सैन्य बेस और बंदरगाह अमेरिका को देने की शर्त रखी गई है. साथ ही चीन-रूस से दूरी बनाने को कहा गया है.

US Pakistan Secret Deal: दुनिया की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में नई गर्माहट दिखने लगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के बीच हुई 'वर्किंग लंच' मुलाक़ात ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह है कि अमेरिका आखिर पाकिस्तान पर अचानक इतना मेहरबान क्यों हो गया है? डाइनिंग टेबल पर ट्रम्प ने कौन-सी डील रखी और बदले में मुनीर ने क्या-क्या वादे किए?

आइए जानते हैं इस पूरी कहानी को 10 खास पॉइंट्स में:

1. वर्किंग लंच बना नई दोस्ती की बुनियाद:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के बीच वॉशिंगटन में खास लंच मीटिंग हुई. ट्रम्प ने इस मुलाकात को 'सम्मानजनक' बताया और मुनीर को 'स्मार्ट आदमी' कहा.

2. बदले की पेशकश:

ट्रम्प ने पाकिस्तान को अमेरिका के अत्याधुनिक फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट्स और एडवांस मिसाइल टेक्नोलॉजी देने का ऑफर दिया, लेकिन इसके बदले शर्त रखी - पाकिस्तान के मिलिट्री बेस और बंदरगाहों तक अमेरिकी सेना की पहुंच.

3. चीन-रूस से दूरी की मांग:

ट्रम्प ने साफ कहा कि पाकिस्तान को चीन और रूस के साथ अपने सैन्य रिश्तों में कटौती करनी होगी. खासकर चीन से मिल रही फाइटर जेट्स और हथियारों पर रोक लगानी होगी.

4. फिर से पुराने साथी बनने की कोशिश:

अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कुछ सालों में खासे ठंडे हो गए थे, लेकिन अब ट्रम्प सरकार उन्हें फिर से दोस्ती के मोड में लाना चाहती है. बाइडन के दौर में पाकिस्तान को कोई खास तवज्जो नहीं मिली थी.

5. भारत के साथ रिश्तों में खटास का असर:

ट्रम्प की भारत से बढ़ती दूरी की वजह से अब पाकिस्तान को फिर से अहमियत मिल रही है. ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद में भी दखल देने की कोशिश की है.

6. ईरान के खिलाफ मोर्चे की तैयारी:

ट्रम्प चाहता है कि अगर अमेरिका-ईरान में जंग छिड़ती है तो पाकिस्तान उसके साथ खड़ा हो.। इसके लिए पाकिस्तानी मिलिट्री बेस, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और समुद्री रास्तों की जरूरत होगी.

7. नया व्यापार और सुरक्षा समझौता:

सिर्फ हथियार ही नहीं, बल्कि ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ नया व्यापारिक और सुरक्षा करार करने की भी पेशकश रखी है.

8. भारी वित्तीय सहायता का लालच:

पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने आर्थिक मदद का भी वादा किया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल पैकेज देने की बात हुई है.

9. चीन-पाकिस्तान रिश्तों पर अमेरिका की चिंता:

अमेरिका को डर है कि पाकिस्तान धीरे-धीरे चीन के पाले में चला गया है. चीन से मिल रहे फाइटर जेट्स, मिसाइल सिस्टम और CPEC प्रोजेक्ट्स ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है.

10. भारत के लिए खतरे की घंटी:

अगर पाकिस्तान को अमेरिका के फाइटर जेट्स और नई मिसाइल टेक्नोलॉजी मिलती है तो यह भारत के लिए बड़ी रणनीतिक चुनौती बन सकती है. इससे दक्षिण एशिया में सैन्य संतुलन भी बिगड़ सकता है.

ये भी देखिए: ब्रह्मोस से तीन गुना घातक! कितना खतरनाक है भारत का हाइपरसोनिक मिसाइल ET-LDHCM, जिससे पाकिस्तान से लेकर चीन की उड़ी निंद?