ट्रॉली बैग में सिर कटे शव को पहले घुमाया कोलकाता, फिर गंगा में लगाने जा रही थी ठिकाना, दो महिलाएं गिरफ्तार
सरफिरे या फिर सीरियल किलर आपने कई तरीके के देखे होंगे या सुने होंगे और हर एक सीरियल किलर के कत्ल करने का तरीका हमारे रूह तक को कंपा देता है और ऐसा ही कुछ मामला कोलकाता से सामने आया है, जहां पर दो महिलाएं एक लाश के कटे सर को लेकर घूम रही थी. जब अपने किए गए इस घिनौने वारदात को वह ठिकाने लगाने गंगा घाट पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

सरफिरे या फिर सीरियल किलर आपने कई तरीके के देखे होंगे या सुने होंगे और हर एक सीरियल किलर के कत्ल करने का तरीका हमारे रूह तक को कंपा देता है और ऐसा ही कुछ मामला कोलकाता से सामने आया है, जहां पर दो महिलाएं एक लाश के कटे सर को लेकर घूम रही थी. जब अपने किए गए इस घिनौने वारदात को वह ठिकाने लगाने गंगा घाट पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
दरअसल आज मंगलवार की सुबह 25 फरवरी को कोलकाता के कुमार्टुली घाट पर दो महिलाओं को एक ट्राली के साथ देखा गया जो वह गंगा नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थी. पुलिस को इस हरकत का पता चलते ही उन्होंने उन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का सर कटा हुआ और बॉडी के टुकड़े रखे हुए थे.
मां बेटी का सरफिरा कारनामा
पूछताछ के बाद पता चला कि गिरफ्तार महिला की पहचान फाल्गुनी घोष और आरती घोष है.यह दोनों मां बेटी हैं, जिन्होंने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला सुमित घोष इन दोनों के रिश्तेदार थी.
पुलिस की माने तो यह महिलाएं उत्तर 24 परगना जिले के बारासात की रहने वाली हैं,जो सुबह लोकल ट्रेन से सियालदह स्टेशन पहुंची. जहां से उन्होंने टैक्सी ली और घाट पर इस लाश को ठिकाने जा पहुंची.
जांच पड़ताल में जूटी पुलिस
जिस टैक्सी से यह दोनों महिलाएं घाट पर पहुंची थी छानबीन करते हुए जब पुलिस वालों ने उस ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया कि सबसे पहले वह प्रिंसेप घाट पहुंचे थे, लेकिन वहां भीड़भाड़ देखकर इन महिलाओं ने वहां से ड्राइवर को दूसरी घाट की ओर चलने को कहा और कुमार्टुली घाट जा पहुंचीं. वहां उन्होंने टैक्सी से ट्रॉली बैग निकाला और उसे नदी में फेंकने की कोशिश करने लगीं.
वही सुबह टहल रहे कुछ लोगों को उनकी यह हरकतें देख कुछ गलत लगा और उन महिलाओं के पास जा पहुंचे. जब लोगों ने उन महिलाओं से पूछा कि वह यहां क्या कर रही है, तो पहले उन्होंने कहा कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव है जिसे वह यहां फेकने आई है. लेकिन लोगों को जब इस बात पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया और मौके पर पुलिस घाट के पास जा पहुंची.
जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो महिला के सिर कटी लाश के साथ उसके टुकड़े बैग में रखे हुए थे.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की क्या वजह है यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या वजह थी जिसकी वजह से इन महिलाओं ने अपने ही रिश्तेदार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
यह भी देखें:क्या मंगल ग्रह पर 3 अरब साल पहले था समुद्र? वैज्ञानिकों की इस खोज से चकरा जाएगा दिमाग