BREAKING:
'अंत में पाकिस्तान को नहीं होगा कुछ भी हासिल', टेंशन के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्यों किया 1971 का जिक्र?       36 जगहों पर 400 ड्रोन से हमला, भारत ने चुन-चुनकर मारा, पाकिस्तान कैसे अपने नापाक हरकतों को दे रहा अंजाम? सरकार का बड़ा खुलासा       हर ऑटो वाला लुटेरा नहीं होता साहब! कैसे दिल्ली में एक ड्राइवर और विदेशी पर्यटक की कहानी ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया?       LOC पर पाकिस्तानी पोस्ट को भारत ने कैसे किया तबाह? ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब | देखिए VIDEO       LOC पर फायरिंग जारी, पाक का हर हमला नाकाम, 24 एयरपोर्ट बंद, IPL मैच रद्द... भारत दुश्मन पाकिस्तान को कैसे घुसकर मार रहा? | 10 UPDATE       Aaj ka Rashifal 9 May, 2025: सोच-समझकर उठाएं कदम, सितारों की सलाह है सावधानी       चीन का JF-17 विमान लेकर आया था पाकिस्तान, पहले भारत ने मार गिराया, पायलट को भी पकड़ा, इस्लामाबाद-लाहौर पर हमला | 10 UPDATE       पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को भारत ने किया तबाह, पंजाब से राजस्थान तक ब्लैकआउट       Operation Sindoor: महज 25 मिनट में भारत कैसे आतंकियों की हिला दी नींव? दशकों पुराने आतंक के साम्राज्य को कर दिया ध्वस्त, पूरी डिटेल       25 मिनट, 24 हमले, 9 अड्डे और 90 साफ... 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने कैसे पाकिस्तान को बनाया नरक? एक-एक मिनट की डिटेल      

ट्रॉली बैग में सिर कटे शव को पहले घुमाया कोलकाता, फिर गंगा में लगाने जा रही थी ठिकाना, दो महिलाएं गिरफ्तार

सरफिरे या फिर सीरियल किलर आपने कई तरीके के देखे होंगे या सुने होंगे और हर एक सीरियल किलर के कत्ल करने का तरीका हमारे रूह तक को कंपा देता है और ऐसा ही कुछ मामला कोलकाता से सामने आया है, जहां पर दो महिलाएं एक लाश के कटे सर को लेकर घूम रही थी. जब अपने किए गए इस घिनौने वारदात को वह ठिकाने लगाने गंगा घाट पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

सरफिरे या फिर सीरियल किलर आपने कई तरीके के देखे होंगे या सुने होंगे और हर एक सीरियल किलर के कत्ल करने का तरीका हमारे रूह तक को कंपा देता है और ऐसा ही कुछ मामला कोलकाता से सामने आया है, जहां पर दो महिलाएं एक लाश के कटे सर को लेकर घूम रही थी. जब अपने किए गए इस घिनौने वारदात को वह ठिकाने लगाने गंगा घाट पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. 

दरअसल आज मंगलवार की सुबह 25 फरवरी को कोलकाता के कुमार्टुली घाट पर दो महिलाओं को एक ट्राली के साथ देखा गया जो वह गंगा नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थी. पुलिस को इस हरकत का पता चलते ही उन्होंने उन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का सर कटा हुआ और बॉडी के टुकड़े रखे हुए थे.

मां बेटी का सरफिरा कारनामा

पूछताछ के बाद पता चला कि गिरफ्तार महिला की पहचान फाल्गुनी घोष और आरती घोष है.यह दोनों मां बेटी हैं, जिन्होंने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला सुमित घोष इन दोनों के रिश्तेदार थी.

पुलिस की माने तो यह महिलाएं उत्तर 24 परगना जिले के बारासात की रहने वाली हैं,जो सुबह लोकल ट्रेन से सियालदह स्टेशन पहुंची. जहां से उन्होंने टैक्सी ली और घाट पर इस लाश को ठिकाने जा पहुंची.

जांच पड़ताल में जूटी पुलिस

जिस टैक्सी से यह दोनों महिलाएं घाट पर पहुंची थी छानबीन करते हुए जब पुलिस वालों ने उस ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया कि सबसे पहले वह प्रिंसेप घाट पहुंचे थे, लेकिन वहां भीड़भाड़ देखकर इन महिलाओं ने वहां से ड्राइवर को दूसरी घाट की ओर चलने को कहा और कुमार्टुली घाट जा पहुंचीं. वहां उन्होंने टैक्सी से ट्रॉली बैग निकाला और उसे नदी में फेंकने की कोशिश करने लगीं.

वही सुबह टहल रहे कुछ लोगों को उनकी यह हरकतें देख कुछ गलत लगा और उन महिलाओं के पास जा पहुंचे. जब लोगों ने उन महिलाओं से पूछा कि वह यहां क्या कर रही है, तो पहले उन्होंने कहा कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव है जिसे वह यहां फेकने आई है. लेकिन लोगों को जब इस बात पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया और मौके पर पुलिस घाट के पास जा पहुंची. 

जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो महिला के सिर कटी लाश के साथ उसके टुकड़े बैग में रखे हुए थे.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की क्या वजह है यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या वजह थी जिसकी वजह से इन महिलाओं ने अपने ही रिश्तेदार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

 

 

यह भी देखें:क्या मंगल ग्रह पर 3 अरब साल पहले था समुद्र? वैज्ञानिकों की इस खोज से चकरा जाएगा दिमाग

Tags: