स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डॉक्टरों के लिए निकली भर्ती, सैलरी 2.5 लाख रुपये तक, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
SAIL Recruitment 2025: भारत सरकार के अधीन महारत्न कंपनी SAIL मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका दे रही है. यहां अप्लाई करके डॉक्टर्स 2.5 लाख रुपये तक की सैलरी ले सकते हैं.

SAIL Recruitment 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) MBBS डॉक्टरों की भर्ती करने जा रहा है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा निर्धारित प्रारूप में आवेदन की एक एडवांस कॉपी 1 मार्च, 2025 तक ispcf01@sail.in पर ईमेल की जा सकती है. इसके सब्जेक्ट में 'Consultants (Doctors in Medical Disciplines) at IISCO Steel Plant (ISP), Burnpur' लिखें.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन आधिकारिक अधिसूचना में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. जो लोग इसमें शामिल होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल्स
भारत सरकार के अधीन महारत्न कंपनी सेल, चिकित्सा पेशेवरों के लिए सरकारी नौकरी का अवसर दे रही है. IISCO स्टील प्लांट (ISP), बर्नपुर अस्पताल में कंसल्टेंट्स (चिकित्सा विषयों में डॉक्टर) के लिए वैकेंसी उपलब्ध हैं.
पोस्ट के मुताबिक वैकेंसी
- स्पेशलिस्ट - माइक्रोबायोलॉजी 01
- स्पेशलिस्ट - प्रसूति एवं स्त्री रोग 03
- स्पेशलिस्ट - पल्मोनरी मेडिसिन 01
- स्पेशलिस्ट - एनेस्थिसियोलॉजी 01
- स्पेशलिस्ट - पैथोलॉजी 01
- स्पेशलिस्ट - मेडिसिन 02
- स्पेशलिस्ट - ऑर्थोपेडिक्स 01
- स्पेशलिस्ट - नेत्र रोग 01
- स्पेशलिस्ट - रेडियोलॉजी 01
- स्पेशलिस्ट - सार्वजनिक स्वास्थ्य 01
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) 05
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) - OHS 01
- स्पेशलिस्ट - बाल रोग 01
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
स्पेशलिस्ट या GDMO पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री के साथ-साथ संबंधित विशेषता में PG Diploma, PG डिग्री या DNB होना चाहिए. आवेदकों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI), नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) या स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए और भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए वैध लाइसेंस होना चाहिए.
आयु सीमा और सैलरी
अधिकतम आयु: 19 फरवरी 2025 तक 69 वर्ष
जीडीएमओ - एमबीबीएस 90,000 रुपये स्पेशलिस्ट - एमबीबीएस के साथ पीजी डिप्लोमा 1,20,000 रुपये स्पेशलिस्ट - एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री 1,60,000 रुपये स्पेशलिस्ट - एमबीबीएस के साथ डीएम/एमसीएच/डीएनबी 2,50,000 रुपये
सेलेक्शन प्रोसेस और इंटरव्यू
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड नीचे दिए कार्यक्रम के अनुसार वॉक-इन इंटरव्यू कंडक्ट करेगा:
स्पेशलिस्ट पोस्ट: 5-6 मार्च, 2025 GDMO पोस्ट: 7-8 मार्च, 2025
वॉक-इन इंटरव्यू का जगह और रिपोर्टिंग टाइम
अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच नीचे दिए गए पते पर रिपोर्ट करना होगा:
CMO I/C (M&HS), बर्नपुर अस्पताल, बर्नपुर-713325, जिला पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल