'कांग्रेस मुक्त होकर देश ले रहा चैन की सांस', संसद में गरजे PM Modi - Congress के मॉडल में फैमिली फर्स्ट | 10 POINTS
PM Modi in Parliament: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों को परमिट के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी. एक कंप्यूटर आयात करने में सालों लग जाते थे. आज देश कांग्रेस के चंगुल से मुक्त होकर राहत की सांस ले रहा है.'

PM Modi in Parliament: संसद बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए डेढ़ घंटे से अधिक बोला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' हर किसी की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस से इसकी उम्मीद करना बहुत बड़ी भूल है.
राज्यसभा में पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें-
1. राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस से 'सबका साथ, सबका विकास' की उम्मीद करना बहुत बड़ी गलती होगी.
2. उन्होंने आगे कहा, 'यह उनकी सोच से परे है और यह उनके रोडमैप का हिस्सा भी नहीं है क्योंकि पूरी पार्टी केवल एक परिवार के लिए समर्पित है.'
3. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के कार्यकाल में हर चीज में तुष्टिकरण था. यह उनकी राजनीति करने का तरीका था.'
4. उन्होंने आगे कहा, '2014 के बाद भारत को शासन का एक वैकल्पिक मॉडल मिला. यह मॉडल तुष्टिकरण पर नहीं, बल्कि संतुष्टि पर केंद्रित है.'
5. पीएम मोदी ने कहा, 'आज समाज में जाति का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है. कई सालों से सभी दलों के ओबीसी सांसद ओबीसी पैनल को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे.'
6. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के मन में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति कितना गुस्सा और नफरत थी.'
7. उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के लायक नहीं समझा, लेकिन आज मजबूरी में उन्हें 'जय भीम' का नारा लगाना पड़ रहा है.'
8. पीएम मोदी ने कहा, 'आज हम अपने संविधान निर्माताओं का सम्मान करते हुए और उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं. कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये UCC क्या है. जो लोग संविधान पर बहस के बारे में पढ़ेंगे, उन्हें सच्चाई पता चल जाएगी.'
9. पीएम मोदी ने कहा, 'नेहरू जी के पीएम रहते हुए मुंबई में मजदूरों की हड़ताल हुई थी. उस हड़ताल के दौरान मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता सुनाई थी. इसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया था.'
10. उन्होंने आगे कहा, 'मशहूर एक्टर बलराज साहनी को भी सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने उस समय एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. लता मंगेशकर जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर जी ने वीर सावरकर पर एक कविता लिखी थी और वे इसे आकाशवाणी पर गाना चाहते थे लेकिन उन्हें आकाशवाणी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया.'
ये भी देखिए: पैर में बेड़ियां, हाथों में हथकड़ी... अमेरिक से कैसे लाए गए भारतीय? देखिए पूरी VIDEO