BREAKING:
Free Fire Max redeem codes for July 6: पाएं फ्री में डायमंड्स, गन स्किन्स और धमाकेदार इनाम       Aaj Ka Rashifal 6 July 2025: किस्मत देगी साथ या लेगी इम्तिहान? जानें सभी 12 राशियों का हाल       क्या धरती पर दिन होने वाले हैं छोटे? वैज्ञानिकों ने दी चौंकाने वाली चेतावनी       महाराष्ट्र का राजनीतिक युग! 20 साल बाद मंच पर साथ आए उद्धव-राज ठाकरे, CM फडणवीस को लेकर कह दी ये बात       अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द      

पाकिस्तान का विरोध करने पर गिरफ्तार नहीं हुई शर्मिष्ठा पनोली, कोलकाता पुलिस ने बयान जारी कर बताई सच्चाई

Sharmistha Panoli Controversy: शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं और उसे कई नोटिस भेजे गए. हालांकि, वह फरार रही और आखिरकार गुरुग्राम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पनोली को अब 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Sharmistha Panoli Controversy: पश्चिम बंगाल में इन्फ्लुएंसर और कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार किया गया है. अब इसे लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान का विरोध किए जाने पर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी हुई है. अब इसे लेकर कोलकाता पुलिस ने चुप्पी तोड़ी है. पुलिस ने बताया कि शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पाकिस्तान का विरोध करने पर नहीं हुई है.  

बयान जारी कर कोलकाता पुलिस ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गलत सूचना फैलाई जा रही है कि कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान का विरोध करने के कारण एक लॉ स्टूडेंट को अवैध रूप से गिरफ्तार किया है। यह कहानी शरारतपूर्ण और भ्रामक है.

'शर्मिष्ठा का बयान धार्मिक आस्था का अपमान'

बयान में आगे कहा गया कि आरोपी के खिलाफ 15.05.24 को गार्डेनरीच पीएस में इस आरोप के आधार पर मामला दर्ज किया गया था कि उसने एक वीडियो पोस्ट किया था जो भारत के नागरिकों के एक वर्ग की धार्मिक आस्था का अपमान करता था और विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य और घृणा को बढ़ावा देता था.

कोलकाता पुलिस ने आगे कहा कि किसी भी धार्मिक व्यक्ति या समुदाय या भारत के नागरिकों के किसी भी वर्ग को लक्षित करने वाला घृणास्पद भाषण, जो विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य और घृणा भड़काने की क्षमता रखता है, नव-क्रियान्वित भारतीय न्याय संहिता में दंडनीय अपराध है. घृणास्पद भाषण और अपमानजनक भाषा को संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में गलत नहीं समझा जाना चाहिए.

कौन हैं शर्मिष्ठा पनोली?

सोशल मीडिया और कानून की दुनिया में तेजी से उभरता नाम – शर्मिष्ठा पनोली – इन दिनों सुर्खियों में हैं. पुणे की एक लॉ स्कूल की छात्रा शर्मिष्ठा अपनी राजनीतिक सोच और बेबाक बयानों के लिए इंस्टाग्राम पर खूब मशहूर रही.

शर्मिष्ठा पनोली फिलहाल पुणे स्थित एक लॉ कॉलेज में चौथे वर्ष की छात्रा हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने अपनी क़ानूनी यात्रा की शुरुआत 2022 की शुरुआत में की थी और इसके बाद से ही वह कानून के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़ी रही हैं.

इंस्टाग्राम पर उनके 94,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वह आमतौर पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी करती रही हैं. उनकी वीडियो रील्स और पोस्ट्स उन्हें युवाओं में खासा लोकप्रिय बनाती थीं.

हाल ही में एक विवादित पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने अपने सभी पोस्ट्स और रील्स डिलीट कर दिए. यह कदम अचानक आया और इसके बाद उनकी प्रोफाइल लगभग खाली नज़र आई और अब वह पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ये भी देखिए: 'जब हमारे धर्म को 'गंदा धर्म' कहा जाता है तो...', बंगाल में इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी पर गरजे पवन कल्याण