BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Kangane Ranaut: 'थप्पड़ नहीं मारा है, केवल बहस थी' कंगना के 'थप्पड़ कांड' में कूदे राकेश टिकैत, CISF कर्मी होंगी सम्मीनित

कंगना रनौत के साथ हुए 'थप्पड़ कांड' में राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर का समर्थन किया है.

एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी का मामला देश का हॉट टॉपिक बना हुआ है. कंगना ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. इस घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का बयान भी सामने आया है. वहीं प्रदर्शनकारी किसान अब सीआईएसएफ कर्मी को सम्मानित करने की योजना बनाई है.  

सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना पर आरोप लगाया कि 'उसने कंगना रनौत को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की थी, जिसमें महिला गार्ड की मां भी बैठी हुई थी.'

'थप्पड़ नहीं मारा है, केवल बहस हुई'

मामले को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि 'चंडीगढ़ का मामला हाईलाइट चल रहा है. एयरपोर्ट पर जो मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ. वह एक बहस थी. उसने थप्पड़ नहीं मारा है. केवल बहस हुई है, जो किसान आंदोलन चल रहा था, उसे लेकर कंगना ने कहा था कि महिलाएं जो इस आंदोलन में आती हैं वह 100-100 रुपये लेकर आती हैं. इस बयान से महिला गार्ड आहत थी. पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है.'

'धाराएं लगाओ, सस्पेंड क्यों किया'

उन्होंने आगे कहा कि, 'गलती हुई तो उस लड़की पर धाराएं लगा दो. लेकिन उसे सस्पेंड करना, नौकरी से बर्खास्त करना, उसकी जांच करो कि आखिर ये हादसे क्यों हो रहे हैं. पंजाब को खालिस्तानी कहना और उसका समर्थक करना गलत है.'

कुलविंदर कौर को किसान करेंगे सम्मानित

वहीं, हरियाणा के जींद जिले के उचाना में उपमंडल कार्यालय में धरने पर बैठे किसानों ने अभिनेत्री और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की शुक्रवार को घोषणा की है.धरने के संयोजक आजाद पालवां की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों की बैठक हुई, जिसमें कौर के हिरासत से रिहा होने के बाद उसे सम्मानित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.

ये भी देखिए: Chirag Paswan ने संसद में Kangana Ranaut को लगाया गले, एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे पुराने को-स्टार