Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में विमान दुर्घटना में निधन हो गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि बारामती में हुए विमान हादसे में एनसीपी नेता समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
Ajit Pawar Died: बुधवार सुबह बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में अफरातफरी मची हुई है. अधिकारियों ने खुलासा किया है कि आखिर अजीत पवार का विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ? विमान में NCP नेता पवार (66) और अन्य 4 लोगों की भी मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब NCP नेता पवार (66) और अन्य 4 लोगों को ले जा रहा विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था. उतरते समय विमान अपना संतुलन खो बैठा और ये दर्दनाक हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैंने इसे अपनी आँखों से देखा. यह वाकई बहुत दर्दनाक है. जब विमान नीचे उतर रहा था, तब ऐसा लग रहा था कि यह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा, और यह दुर्घटनाग्रस्त हो ही गया. फिर इसमें विस्फोट हो गया। एक जोरदार धमाका हुआ. उसके बाद, हम सब यहां दौड़े और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी. विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए और भी लोग यहां आए और उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग मदद नहीं कर पाए. अजीत पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए वाकई बहुत दर्दनाक है. मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता.'
#WATCH | Crash landing in Baramati | Baramati, Maharashtra: An eyewitness at the spot says, "I saw it with my eyes. This is really painful. When the aircraft descended, it seemed it would crash, and it did crash. It then exploded. There was a massive explosion. After that, we… pic.twitter.com/fBQplnxHON
पहले भी यह विमान हो चुका है दुर्घटनाग्रस्त
आज सुबह जिस विमान दुर्घटना में अजीत पवार की मृत्यु हुई, वह 2023 में भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था. सितंबर 2023 में, मुंबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरने की कोशिश करते समय ये निजी विमान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
#WATCH | Crash landing in Baramati | Five people onboard the Mumbai-Baramati charter plane, including Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, died as per initial information by the DGCA.
Visuals from the spot show the wreckage of the aircraft. pic.twitter.com/GMmwrZwR0M
दुर्घटना की रिपोर्टिंग की तारीख: 28.01.2026
- ऑपरेटर: VSR
- विमान का प्रकार: Learjet 45
- विमान का रजिस्ट्रेशन: VT-SSK
- स्थान: बारामती हवाई अड्डा
- विमान में सवार लोग: चालक दल सहित 05
- विवरण: विमान बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
- अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र, 2 अन्य कर्मियों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 चालक दल (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे.
बता दें कि अजीत पवार मंगलवार को मुंबई में थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र कैबिनेट कमेटी ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक में हिस्सा लिया था. महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी देखिए: Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO










