BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, VB–GRAM–G कानून पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने

बजट सत्र से पहले संसद के सुचारू संचालन को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार पर पारदर्शिता की कमी और VB–GRAM–G कानून को लेकर सवाल उठाए. सरकार ने साफ किया कि बजट सत्र में प्राथमिकता बजट पास कराना है और नए कानून वापस नहीं लिए जाएंगे.

Budget Session 2026: आगामी बजट सत्र को बिना बाधा चलाने और संसद के कामकाज को सुचारू बनाने को लेकर मंगलवार को एक अहम सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. बैठक में सत्तापक्ष के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बीजेडी, IUML समेत कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बजट सत्र की रूपरेखा, सरकार की प्राथमिकताएं और विपक्ष की मांगों को लेकर इस बैठक में खुलकर चर्चा हुई, हालांकि पारदर्शिता और नए कानूनों को लेकर मतभेद भी सामने आए.

1. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

सर्वदलीय बैठक की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाली. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कई विपक्षी दलों के सांसद मौजूद रहे. कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश जैसे वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए.

2. बजट सत्र की शुरुआत और अहम तारीखें तय

बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी. इसके बाद 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

3. 1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह उनका लगातार नौवां बजट होगा. खास बात यह है कि यह दिन रविवार को पड़ रहा है, फिर भी बजट सत्र की कार्यवाही तय समय पर होगी.

4. दो चरणों में चलेगा बजट सत्र

बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद संसद 9 मार्च को दोबारा बैठेगी और सत्र का समापन 2 अप्रैल को होगा.

5. कांग्रेस ने सरकार पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया

बैठक के बाद कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा कि सरकार ने सत्र से पहले पेश किए जाने वाले विधेयकों की सूची साझा नहीं की. उन्होंने इसे पारदर्शिता की कमी बताते हुए कहा कि सरकार का जवाब विपक्ष को संतोषजनक नहीं लगा.

6. VB–GRAM–G कानून पर सरकार का सख्त रुख

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ कहा कि सरकार नए VB–GRAM–G कानून को वापस नहीं लेगी, जो मनरेगा की जगह लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक बार कानून संसद के सामने आ जाए तो उसे वापस लेना संभव नहीं है.

7. बजट को बताया सत्र की सबसे बड़ी प्राथमिकता

किरन रिजिजू ने कहा कि इस सत्र में सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता बजट से जुड़े काम होंगे. उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि संविधान के तहत बजट पारित कराना संसद की जिम्मेदारी है.

8. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर उठाए सवाल

तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर चर्चा की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है और करीब 1.5 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

9. विपक्षी राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप

सागरिका घोष ने केंद्र सरकार पर विपक्ष शासित राज्यों के फंड रोकने और चुनावी राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. IUML सांसद ई टी मोहम्मद बशीर ने संसद के कामकाज पर सवाल उठाते हुए गंभीर बहस की जरूरत बताई.

10. VB–GRAM–G बिल बना सियासी बहस का केंद्र

विपक्ष ने मनरेगा को खत्म कर उसकी जगह लाए जा रहे VB–GRAM–G बिल, 2025 पर कड़ा ऐतराज जताया. सरकार का कहना है कि इस कानून से ग्रामीण रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 किए जाएंगे और इसे 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य से जोड़ा गया है, जबकि विपक्ष इसे गरीबों के हक पर हमला बता रहा है.

ये भी देखिए: 

India-EU Free Trade Deal: 90% यूरोपीय सामानों पर टैक्स कम, कार, वाइन और चॉकलेट होंगी सस्ती, देखें पूरी लिस्ट