'मैं कार्यकर्ता हूं, आप मेरे बॉस हैं', पीएम मोदी ने नितिन नवीन को दी बधाई, BJP को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
बीजेपी को संगठन पर्व के बाद नितिन नवीन के रूप में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्टी मामलों में अब नितिन नवीन उनके बॉस हैं. पीएम मोदी ने नितिन नवीन को मिलेनियल नेता बताते हुए NDA समन्वय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.
PM Modi statement BJP National President Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. मंगलवार को नितिन नवीन को औपचारिक रूप से BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और अपने संबोधन में ऐसा बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा कि पार्टी के मामलों में वह खुद को एक कार्यकर्ता मानते हैं और अब नितिन नवीन उनके बॉस होंगे. पीएम मोदी का यह बयान पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और लोकतांत्रिक परंपरा को दर्शाता है.
'मैं कार्यकर्ता हूं, आप मेरे बॉस हैं' — पीएम मोदी
पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पार्टी के मामलों में माननीय नितिन नवीन जी… मैं एक कार्यकर्ता हूं और आप मेरे बॉस हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि अब नितिन नवीन न सिर्फ BJP के अध्यक्ष हैं, बल्कि उनकी जिम्मेदारी NDA के सभी सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाए रखने की भी है.
संगठन पर्व के बाद हुआ ऐलान
नितिन नवीन को यह जिम्मेदारी 'संगठन पर्व' के समापन के बाद सौंपी गई। संगठन पर्व के तहत पार्टी में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराए गए थे. इस पूरी प्रक्रिया के बाद नितिन नवीन को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया.
मिलेनियल पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं नितिन नवीन
प्रधानमंत्री मोदी ने 45 वर्षीय नितिन नवीन को 'मिलेनियल लीडर' बताया. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन उस पीढ़ी से आते हैं, जिसने बचपन में रेडियो पर खबरें सुनीं और आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आधुनिक तकनीकों में दक्ष है.
पीएम मोदी ने कहा, 'नितिन जी के पास युवाओं जैसी ऊर्जा भी है और अनुभव की गहराई भी. यही संयोजन उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए खास बनाता है.'
BJP के संगठनात्मक सफर को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में BJP के लंबे संगठनात्मक सफर को भी याद किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में पार्टी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया.
उन्होंने आगे कहा कि इस सदी में एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को और मजबूत किया. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में BJP ने पहली बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया.
अमित शाह और जेपी नड्डा के योगदान का भी जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में BJP ने कई राज्यों में सरकारें बनाईं और केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. वहीं जेपी नड्डा के कार्यकाल में पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक और अधिक मजबूत हुई.
NDA के लिए अहम भूमिका में होंगे नितिन नवीन
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि नितिन नवीन की भूमिका सिर्फ BJP तक सीमित नहीं रहेगी. उन्हें NDA के सभी घटक दलों के साथ तालमेल बैठाने और गठबंधन को मजबूती देने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी.
पार्टी में नई पीढ़ी को कमान
नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को BJP में नई पीढ़ी के नेतृत्व के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में संगठन तकनीक, युवा सोच और अनुभव के संतुलन के साथ आगे बढ़ेगा.
ये भी देखिए:










