BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताज़ा नतीजों में NDA ने भारी बहुमत के साथ जीत पक्की कर ली है. बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर 200 से ज्यादा सीटों पर मजबूत बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा आराम से पार कर लिया. नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का धन्यवाद करते हुए इसे सुशासन और विकास की जीत बताया.

Nitish Kumar After NDA Win in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और तस्वीर लगभग साफ हो गई है. लेटेस्ट ट्रेंड्स बता रहे हैं कि राज्य में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी–जेडीयू गठबंधन ने रिकॉर्ड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी तय कर ली है.

यानी गठबंधन आराम से 122 के बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है और सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह जीत पिछले कई चुनावों की तुलना में कहीं ज़्यादा बड़ा और निर्णायक जनादेश है.

नीतीश कुमार ने जनता का जताया आभार

प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता और NDA सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य की जनता ने हमारी सरकार पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत दिया है. मैं सभी मतदाताओं को हृदय से धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग के लिए भी आभार. NDA के सभी साथियों, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का धन्यवाद. आपके सहयोग से बिहार आगे बढ़ेगा और देश के सबसे विकसित राज्यों की कतार में शामिल होगा.

नीतीश कुमार का यह बयान इस बात का संकेत है कि वे एक बार फिर राज्य के विकास एजेंडे के साथ नई पारी के लिए तैयार हैं.

PM मोदी ने जीत को बताया - सुशासन और विकास की जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA की इस अभूतपूर्व जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, सुशासन जीता है। विकास जीता है. सामाजिक न्याय जीता है. बिहार की जनता को हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने NDA को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जनादेश दिया.'

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भी बधाई दी और कहा कि यह जीत NDA को आगे और मजबूती से बिहार की सेवा करने की शक्ति देगी.

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर, संस्कृति, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे.

रिकॉर्ड वोटिंग ने बदल दिया समीकरण

इस बार बिहार में दो चरणों 6 नवंबर और 11 नवंबर को में मतदान हुआ. दोनों चरणों में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग देखी गई:

पहला चरण: 65.09%

दूसरा चरण: 68.76%

ये आंकड़े बिहार के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक मतदान प्रतिशत को दर्शाते हैं. कुल 243 सीटों वाली विधानसभा में इस भारी मतदान ने साफ कर दिया था कि जनता बदलाव और स्थिरता—दोनों की उम्मीद कर रही है.

विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं, युवाओं और पहली बार वोट करने वालों ने इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई और NDA की जीत में अहम योगदान दिया.

ये भी देखिए: 'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi