'PM मोदी वोट के लिए नाचेंगे' बयान पर बवाल! BJP ने EC में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
बिहार चुनाव से पहले सियासत तेज़ हो गई है। BJP ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है. आरोप है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जनसभा में अपमानजनक और व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिससे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और RP एक्ट 1951 का उल्लंघन हुआ.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नज़दीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बिहार इकाई ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को औपचारिक शिकायत सौंपी है.
BJP ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने अपने हालिया जनसभा संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी की, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.
आचार संहिता और RP एक्ट के उल्लंघन का आरोप
BJP ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे बयान दिए जो मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राहुल गांधी को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाए, उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की जाए और एक तय अवधि तक चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित किया जाए.
शिकायत के अनुसार, राहुल गांधी ने जनसभा में कहा था कि चुनाव से पहले अगर भीड़ में 200 लोग PM मोदी से वोट के बदले स्टेज पर नाचने को कहेंगे, तो वे नाचना शुरू कर देंगे. वोटों के लिए मोदी जी स्टेज पर भरतनाट्यम भी करने लगेंगे.
BJP का कहना है कि यह बयान प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम करता है और चुनावी बहस के स्तर को गिराता है.
'राहुल को कीमत चुकानी पड़ेगी'
इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर कड़ा निशाना साधा. उन्होंने News18 नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी ने न केवल प्रधानमंत्री पर गलत टिप्पणी की, बल्कि ‘छठी मैया’ और उनके श्रद्धालुओं का भी अपमान किया है.
अमित शाह बोले, 'राहुल गांधी को इस बयान की चुनाव में कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने मोदी जी और उनकी मां का अपमान किया है. लेकिन हर बार जब उन्होंने ऐसा किया है, कमल कीचड़ में भी और ज्यादा खिला है.'
राहुल गांधी का आरोप
दूसरी ओर, राहुल गांधी ने भी बिहार की NDA सरकार पर पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-नीतीश सरकार ने बिहार के युवाओं के सपनों का गला घोंट दिया है और राज्य को विकास के हर पैमाने पर पीछे धकेल दिया है.
राहुल गांधी ने हाल में बिहार के युवाओं के साथ अपनी बातचीत का वीडियो साझा करते हुए एक्स (Twitter) पर लिखा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े हर मुद्दे पर युवाओं में भारी नाराजगी है और इसके लिए एकमात्र जिम्मेदार BJP-JDU सरकार है.
उन्होंने कहा कि अब बदलाव का समय है और महागठबंधन न्याय की लड़ाई जारी रखेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 6 और 11 नवंबर को मतदान
चुनाव आयोग पहले ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर चुका है.
- पहला चरण का वोटिंग: 6 नवंबर 2025
- दूसरा चरण का वोटिंग: 11 नवंबर 2025
- गिनती: 14 नवंबर 2025
राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर NDA (BJP + JDU) का मुकाबला I.N.D.I.A गठबंधन से होगा। महागठबंधन की कमान RJD के तेजस्वी यादव के हाथ में है. गठबंधन में RJD, कांग्रेस, CPI (ML), CPI, CPM और मुकेश सहनी की VIP शामिल है.
चुनाव में एक बड़ा फैक्टर बनकर उभर रही है प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज, जिसने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इससे मुकाबला और भी दिलचस्प होने की संभावना है.
बिहार के चुनावी मौसम में बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो चुके हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनाव आयोग BJP की शिकायत पर क्या कदम उठाता है और राहुल गांधी की टिप्पणी पर राजनीतिक तापमान और कितना बढ़ता है.
ये भी देखिए:









