बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा
जन सुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि JD(U) 25 सीटों से कम जीतेगी, BJP को भी नुकसान होगा और विपक्षी गठबंधन तीसरे नंबर पर रहेगा. किशोर ने घोषणा की कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी से गठबंधन नहीं करेगी.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही राजनीति के दिग्गजों के बयान सुर्खियों में आ रहे हैं. इसी कड़ी में जन सुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने NDTV से इंटरव्यू में बिहार की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम बातें कही. किशोर ने दावा किया कि JD(U) आगामी चुनाव में 25 से भी कम सीटें जीत पाएगी, जबकि भाजपा को भी नुकसान उठाना पड़ेगा और विपक्षी गठबंधन तीसरे स्थान पर रहेगा.
किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी जन सुराज पूरे 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा, 'इस चुनाव में हमारी पार्टी या तो पहले स्थान पर होगी या अंतिम, बीच का कोई रास्ता नहीं है.'
JD(U) और बीजेपी पर निशाना
प्रशांत किशोर ने सीधे तौर पर JD(U) नेता और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी को निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा. किशोर ने आरोप लगाया कि अशोक चौधरी ने 200 करोड़ रुपये की भ्रष्टाचार राशि में शामिल हैं और उन्होंने जमीन अपने व्यक्तिगत सहायक के नाम पर खरीदी. किशोर ने सवाल उठाया कि क्या JD(U) नेता कानून से ऊपर हैं और उन्हें जवाबदेह नहीं होना चाहिए.
नीतीश कुमार पर तीखा हमला
किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'नीतीश कुमार भले ही बुरे व्यक्ति न हों, लेकिन उनके आसपास के नेता और अधिकारी लूटमार कर रहे हैं. अगर नीतीश चोर नहीं हैं, तो फिर ये चोरी कौन कर रहा है?' किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री अब राज्य प्रशासन पर नियंत्रण खो चुके हैं और भ्रष्टाचार और अपराधियों के सामने समझौता कर रहे हैं.
चुनाव में खुद का और परिवार का रोल
जन सुराज के अध्यक्ष ने कहा कि वे चार-पांच दिन में तय करेंगे कि वे स्वयं चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका परिवार चुनाव में हिस्सा नहीं लेगा. किशोर ने कहा, 'मेरी पत्नी डॉक्टर हैं और कभी-कभार दौरे पर जाती हैं और मेरा बेटा छोटा है.' उन्होंने दोहराया कि जन सुराज किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं बनाएगी.
AIMIM और वित्तीय योजनाओं पर प्रतिक्रिया
प्रशांत किशोर ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा और कहा कि AIMIM धर्म आधारित राजनीति करती है, जबकि जन सुराज इससे दूरी बनाएगी. इसके अलावा, किशोर ने बिहार सरकार की 10,000 रुपये की महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता योजना को लेकर कहा कि यह केवल एक सरल रिश्वत योजना है और चुनावी नतीजे बदलने वाली नहीं है.
भ्रष्टाचार और भविष्य के खुलासे
किशोर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों में समझौता कर रही है. उन्होंने सम्राट चौधरी और दिलीप जयसवाल के खिलाफ हत्या के आरोपों का हवाला दिया और कहा कि ये आज सत्ता के चेहरे हैं. किशोर ने दावा किया कि वे जल्द ही चार-पांच प्रमुख नेताओं के खिलाफ खुलासे करेंगे और कहा, 'मैं और भी खुलासे करूंगा.'
प्रशांत किशोर का यह इंटरव्यू बिहार की आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाला है. उनके बयान और आरोप निश्चित रूप से चुनावी रणनीतियों और वोटर्स के मनोविज्ञान पर असर डालेंगे.
ये भी देखिए:
बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ |