BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?

सीकर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत आज बड़े-बड़े देशों के दबदबे के बावजूद दुनिया में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद कुछ लोगों ने भारत के पतन और लोकतंत्र के असफल होने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन भारत ने सबको गलत साबित किया है और आज लोकतंत्र में कई देशों से आगे है.

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत आज दुनिया की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रहा है, जबकि आज़ादी के बाद इसके पतन की भविष्यवाणी की गई थी.

सीकर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने हर संकट और चुनौती के समय दुनिया के सामने अपनी मौजूदगी साबित की है.

'दुनिया को है भारत की ज़रूरत'

भागवत ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि जब भी दुनिया को ज़रूरत होती है, भारत आगे आता है. अगर हम आज़ादी के बाद का इतिहास देखें, तो कोई यह नहीं कह सकता था कि भारत इस तरह उभरेगा. लेकिन आज भारत बड़े-बड़े देशों के दबदबे के बावजूद उठ खड़ा हुआ है.'

उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि आज भारत कई देशों से आगे है. भागवत ने कहा, 'कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि आज़ादी के बाद भारत में लोकतंत्र नहीं चल पाएगा, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि लोकतंत्र की बात करते समय भारत दुनिया के कई देशों से आगे है.'

विपक्ष का लोकतंत्र पर सवाल

भागवत के यह बयान ऐसे समय आए हैं जब विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 के आम चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया है. विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की है, यह कहते हुए कि इससे समाज के बड़े हिस्से का वोट करने का अधिकार खत्म हो जाएगा.

सोमवार को INDIA गठबंधन के सांसदों ने दिल्ली स्थित चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च किया और SIR को वापस लेने की मांग की.

बिहार में सियासी घमासान

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर SIR को लेकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया, 'यह बिहार का दुर्भाग्य है कि लगातार मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं, कई लोगों के पास जरूरी दस्तावेज़ नहीं हैं, और कई ऐसे हैं जो बाहर रहते हैं लेकिन बिहार में वोट डालते हैं. यह बीजेपी की साजिश है, जो चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है.'

तेजस्वी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की ज़रूरत थी, लेकिन इसके बजाय SIR लागू किया जा रहा है. उन्होंने साफ किया कि वे SIR का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि उसकी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी देखिए: MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें