PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज! इंदिरा गांधी तक को छोड़ा पीछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को लगातार 4,078 दिन पद पर रहते हुए इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा. वह अब पंडित नेहरू के बाद भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. मोदी पहले गैर-कांग्रेसी और स्वतंत्र भारत में जन्मे नेता हैं जिन्होंने तीन बार बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री पद संभाला है.

Narendra Modi record as Prime Minister: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. 25 जुलाई 2025 को उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार 4,078 दिन तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना लिया.
इससे पहले इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक 4,077 दिन तक लगातार प्रधानमंत्री पद संभाला था. अब पीएम मोदी देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन गए हैं, उनसे आगे केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं.
नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज हुए ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड:
- स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद पर दो कार्यकाल पूरे किए और तीसरी बार भी बहुमत के साथ चुने गए.
- सबसे लंबे समय तक कार्यकाल निभाने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री.
- गैर-हिंदी भाषी राज्य (गुजरात) से आने वाले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता.
- तीन लगातार लोकसभा चुनाव जीतने वाले सिर्फ दो प्रधानमंत्रियों में से एक – पहले थे नेहरू, अब मोदी.
- किसी भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के तौर पर 6 चुनाव लगातार जीतने वाले अकेले भारतीय नेता – गुजरात (2002, 2007, 2012) और लोकसभा (2014, 2019, 2024).
साधारण परिवार से विश्व मंच तक का सफर
वडनगर (गुजरात) में जन्मे नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष से शुरू हुआ। वे अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. बाद में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़कर सार्वजनिक जीवन में कदम रखा और फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ज़रिए राजनीति में तेजी से आगे बढ़े.
गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर 2001 से 2014 तक सेवा देने के बाद उन्होंने 2014 में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई और भारत के प्रधानमंत्री बने. इसके बाद 2019 और 2024 में भी मोदी लहर जारी रही और वह लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे.
आज वह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी एक मज़बूत और निर्णायक नेता के तौर पर जाने जाते हैं. मोदी ने भारत की छवि को दृढ़, आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर देश के रूप में स्थापित किया है.
ये भी देखिए: G-23 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, शशि थरूर की राह क्यों हो गई कांग्रेस में मुश्किल?