बिहार में 41 लाख मतदाता ग़ायब, वोटर लिस्ट अपडेट में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा
इस अभियान में 1 लाख BLOs, 4 लाख स्वयंसेवक और 1.5 लाख राजनीतिक प्रतिनिधि जुटे हैं. BLOs अब तक तीन बार घर-घर जाकर संपर्क कर चुके हैं और चौथा राउंड भी शुरू हो गया है. शहरी निकायों के सभी 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए गए हैं.

Bihar Draft Voter List 2025: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान के तहत अब तक 95.92% मतदाताओं को कवर किया जा चुका है, जबकि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अब भी 6 दिन बाकी हैं. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 24 जून 2025 तक राज्य में कुल 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 7.57 करोड़ लोगों का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में दर्ज हो चुका है. अब भी करीब 32.23 लाख मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया बाकी है, जो कि कुल संख्या का 4.08% है.
1 अगस्त को प्रकाशित होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट
चुनाव आयोग के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें जो भी सुधार या आपत्ति दर्ज करनी होगी, उसके लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तय की गई है.
मिशन मोड में जुटी पूरी चुनावी मशीनरी
चुनाव आयोग ने बताया कि इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में करीब 1 लाख बूथ लेवल अधिकारी (BLOs), 4 लाख स्वयंसेवक और राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए (Booth Level Agents) और उनके जिला अध्यक्ष पूरी मुहिम में मिशन मोड में कार्यरत हैं. सभी का उद्देश्य है – 'कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं.'
अब चौथे राउंड की शुरुआत
BLOs अब तक तीन बार घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर चुके हैं और अब चौथे राउंड की शुरुआत की जा चुकी है, ताकि शेष बचे मतदाताओं को भी सूची में जोड़ा जा सके.
शहरी क्षेत्रों में विशेष कैंप
राज्य के 261 शहरी निकायों (Urban Local Bodies) के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए गए हैं, जहां लोग आकर अपने नाम जुड़वा सकते हैं.
41.64 लाख मतदाता 'पते पर नहीं मिले'
हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान 41.64 लाख मतदाता अपने दिए गए पते पर नहीं पाए गए। इनकी श्रेणियां कुछ इस प्रकार हैं:
14.29 लाख मतदाता संभवतः मृत घोषित किए जा सकते हैं
19.74 लाख ने संभवतः स्थायी रूप से पता बदल लिया है
7.50 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम एक से ज्यादा जगहों पर दर्ज है
और 11,000 मतदाता ऐसे हैं, जिनका कोई अता-पता नहीं चल पाया
'लोकतंत्र को मजबूत बनाएं'
चुनाव आयोग ने जनता से अपील की है कि वे इस विशेष अवसर का लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में हो. ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित होने के बाद सुधार का भी पूरा मौका दिया जाएगा.
ये भी देखिए: अब गया को गुरुग्राम और पटना को पुणे बनाना... मोतीहारी में गरजें PM Modi- राजद और कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को लूटा