BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

अब गया को गुरुग्राम और पटना को पुणे बनाना... मोतीहारी में गरजें PM Modi- राजद और कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को लूटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी (बिहार) में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों (कांग्रेस-RJD) पर आरोप लगाए कि उन्होंने बिहार से बदले की राजनीति की और राज्य को विकास से वंचित रखा. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने 10 वर्षों में बिहार को रिकॉर्ड फंड दिया है और 7,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की सौगात दी.

Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए राज्य के विकास को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनाना सिर्फ राज्य की जरूरत नहीं है, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के विकास के लिए अनिवार्य है.

मोदी ने विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार को महज 2 लाख करोड़ रुपये मिले, जबकि एनडीए सरकार के 10 वर्षों में राज्य को कहीं अधिक फंड मिला. उन्होंने कहा, 'उस समय कांग्रेस और RJD ने बिहार की जनता से बदला लिया लेकिन 2014 में आपने मुझे केंद्र में सेवा का मौका दिया और मैंने बदले की राजनीति को खत्म किया.'

7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने रैली के दौरान 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा, 'यह जमीन चंपारण की है, यह वो धरती है जिसने आज़ादी की लड़ाई में गांधीजी को नई दिशा दी. अब इसी धरती से बिहार के भविष्य की नींव रखी जा रही है.

पूर्वी भारत के लिए बिहार का विकास ज़रूरी

पीएम मोदी ने भारत के पूर्वी हिस्से को लेकर अपनी सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए कहा, '21वीं सदी में जब पूरी दुनिया विकास की दौड़ में लगी है, तब पूर्वी देशों की भूमिका बढ़ रही है. इसी तरह भारत में पूर्वी राज्यों का समय आ गया है और इसका नेतृत्व बिहार करेगा.'

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के आगे बढ़ने से ही बिहार तरक्की करेगा और बिहार की तरक्की से ही भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा.

गया को गुरुग्राम जैसा, पटना को पुणे जैसा बनाने का वादा

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारा संकल्प है कि पूर्वी भारत के शहरों का नाम भी देश की आर्थिक ताकत में चमके. जैसे पश्चिम में मुंबई है, वैसे पूर्व में मोतिहारी भी चमके। जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया में भी अवसर पैदा हों. जैसे पुणे में औद्योगिक विकास है, वैसे ही पटना में भी हो.'

'लूट और भ्रष्टाचार की सरकार थी'

पीएम मोदी ने कांग्रेस और RJD पर करारा हमला करते हुए कहा, 'आज की पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि दो दशक पहले बिहार कैसे अंधकार में था. तब विकास पूरी तरह थमा हुआ था. गरीबों के लिए भेजा गया पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचता था. सत्ता में बैठे लोगों का एक ही उद्देश्य था – लूट.'

चुनावी सन्देश और भविष्य का विज़न

चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह भाषण न सिर्फ एक बड़ा चुनावी संकेत है, बल्कि विकास और सांस्कृतिक गर्व को जोड़कर बिहार की जनता को सीधा संदेश भी है कि अब बिहार को बदले बिना भारत की तरक्की अधूरी है.

ये भी देखिए: बंगाली मजदूरों को रोहिंग्या बताकर डिटेंशन में भेज रही BJP... वोटर लिस्ट रिवीजन से टेंशन में CM ममता बनर्जी

Tags: