BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (AE) भर्ती 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं के लिए 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी.

BPSC AE Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा की तारीख और समय
BPSC AE 2025 परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी — 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को। हर दिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं बिहार के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगी.
17 जुलाई 2025 (बुधवार)
प्रथम सत्र (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक): सामान्य अंग्रेज़ी (General English) - पेपर I
द्वितीय सत्र (दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक): सामान्य हिंदी (General Hindi) - पेपर II
18 जुलाई 2025 (गुरुवार)
प्रथम सत्र (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक): सामान्य अध्ययन (General Studies) - पेपर III
द्वितीय सत्र (दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक): सामान्य अभियंत्रण विज्ञान (General Engineering Science) - पेपर IV
19 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
प्रथम सत्र (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक):
सिविल इंजीनियरिंग - पेपर V
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - पेपर V
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - पेपर V
द्वितीय सत्र (दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक):
सिविल इंजीनियरिंग - पेपर VI
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - पेपर VI
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - पेपर VI
परीक्षा का पैटर्न और चयन प्रक्रिया
इस AE भर्ती परीक्षा में कुल 6 पेपर होंगे, जिनमें से 4 अनिवार्य और 2 वैकल्पिक पेपर होंगे.
अनिवार्य पेपर (Compulsory Papers):
सामान्य अंग्रेज़ी (General English) – न्यूनतम 30 अंक जरूरी
सामान्य हिंदी (General Hindi) – न्यूनतम 30 अंक जरूरी
सामान्य अध्ययन (General Studies)
सामान्य अभियंत्रण विज्ञान (General Engineering Science)
हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों पेपर केवल योग्यता आधारित (Qualifying) होंगे। इन दोनों में पास होना जरूरी है तभी बाकी पेपरों का मूल्यांकन होगा.
वैकल्पिक पेपर (Optional Papers):
उम्मीदवार अपनी शाखा (सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल) के अनुसार पेपर V और VI देंगे.
चयन प्रक्रिया में अनुभव भी महत्वपूर्ण
लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा. कुछ मामलों में संविदा पर काम का अनुभव (Contractual Work Experience) भी विचाराधीन हो सकता है.
जरूरी निर्देश
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र, समय और अन्य निर्देशों के लिए BPSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करना चाहिए.
परीक्षा में सफलता पाने के लिए सभी पेपरों की तैयारी ठोस रूप से करें और विशेष रूप से वैकल्पिक विषयों पर ध्यान दें.
ये भी देखिए: SSC Stenographer 2025: 261 पदों पर भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल और योग्यता