1 जुलाई से बदले कई अहम नियम: ITR, पैन-आधार, ट्रेन टिकट से लेकर बैंक और क्रेडिट कार्ड तक सबकुछ जानिए
1 जुलाई 2025 से लागू ये सभी बदलाव हमारे रोजमर्रा की जिंदगी, बैंकिंग व्यवहार, टैक्स भरने की प्रक्रिया और यात्रा के तरीकों को सीधा प्रभावित करेंगे. समय रहते इन नियमों को समझना और अपनाना जरूरी है ताकि आप परेशानी से बचें और स्मार्ट तरीके से अपने वित्तीय और निजी कार्य कर सकें.

July 1 2025 rule changes: 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई नए नियम लागू हो गए हैं, जो आम लोगों, टैक्सपेयर्स, बैंक ग्राहकों और रेलवे यात्रियों को सीधा प्रभावित करेंगे. इनमें इनकम टैक्स रिटर्न, पैन-आधार लिंकिंग, क्रेडिट कार्ड चार्जेस, ट्रेन टिकट बुकिंग, और पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन जैसे बदलाव शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
1. नया PAN कार्ड अब बिना आधार के नहीं बनेगा
अब से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह नियम लागू किया है.
मौजूदा पैन धारकों को भी 31 दिसंबर 2025 तक आधार से लिंक कराना जरूरी होगा.
अगर आप समय पर लिंक नहीं कराते तो PAN निष्क्रिय (inactive) हो सकता है.
2. तत्काल (Tatkal) ट्रेन टिकट बुकिंग में भी आधार जरूरी
अब Tatkal टिकट बुकिंग के लिए भी आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा.
15 जुलाई से टिकट बुकिंग में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होगा.
यानी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
रेलवे AC और Non-AC टिकट में 1-2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी भी कर सकता है.
3. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की आखिरी तारीख बढ़ी
पहले अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 थी, अब इसे 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है.
इससे खासकर सैलरीड क्लास को फायदा मिलेगा.
लेकिन जिनके डॉक्यूमेंट तैयार हैं, वे जल्दी फाइल कर लें ताकि लास्ट मिनट वेबसाइट क्रैश या एरर से बचा जा सके.
4. SBI, HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड नियम बदले
SBI:
SBI के चुनिंदा प्रीमियम कार्ड जैसे Elite, Miles Elite पर मिलने वाला एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद किया जा रहा है.
मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) की गणना में बदलाव होगा.
HDFC बैंक:
1% ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा अगर—
किराया कार्ड से दिया गया हो
₹10,000 से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग खर्च हो
₹50,000 से ज्यादा यूटिलिटी बिल पेमेंट हो
₹10,000 से ज्यादा वॉलेट में लोड किया जाए
यह शुल्क ₹4999 तक कैप रहेगा.
ICICI बैंक:
अपने एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद ₹23 चार्ज लगेगा.
दूसरे बैंकों के एटीएम से मेट्रो शहरों में 3 और छोटे शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे.
इंटरनेशनल ATM से ₹125 (कैश) और ₹25 (नॉन-फाइनेंशियल) चार्ज लगेगा.
IMPS चार्ज अब ₹2.5 से ₹15 तक होगा.
₹1 लाख से ज्यादा कैश डिपॉजिट पर ₹150 या 3.5% चार्ज, जो भी ज्यादा हो.
5. एक्सिस बैंक ने भी ATM शुल्क बढ़ाया
अब फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे.
यह नियम सभी सेविंग्स, NRI, ट्रस्ट, प्रायोरिटी और बर्गंडी खाताधारकों पर लागू होगा.
6. दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन
दिल्ली सरकार अब पुराने वाहनों (End-of-Life Vehicles) को पेट्रोल-डीजल स्टेशन पर पहचानकर फ्यूल नहीं देगी.
इसके लिए सभी 520 फ्यूल पंप पर ANPR कैमरा लगाए गए हैं, जो गाड़ी का नंबर स्कैन कर उसे VAHAN डाटाबेस से मिलाकर सत्यापन करेगा.
7. रेलवे की वेटिंग लिस्ट अब 8 घंटे पहले बनेगी
अभी तक ट्रेन की वेटिंग लिस्ट चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले बनती थी.
अब यह चार्ट 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का समय मिलेगा.
8. RBI ने मनी मार्केट के समय बढ़ाए
अब बैंक आपस में call money market (इंटरबैंक शॉर्ट-टर्म लोन) के लिए 9AM से 7PM तक फंड उधार और दे सकते हैं.
पहले यह समय 9AM से 5PM तक था.
9. GST रिटर्न GSTR-3B अब नहीं होगा एडिटेबल
GSTR-3B रिटर्न अब GSTR-1 और 1A के आधार पर ऑटो-पॉप्युलेट होंगे.
एक बार सबमिट करने के बाद उसे एडिट नहीं किया जा सकेगा.
ये भी देखिए: 'डील चाहिए… पर किसानों की कीमत पर नहीं', अमेरिका को भारत का दो टूक जवाब, जानिए वित्त मंत्री ने क्या कुछ कहा