BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

ममता बनर्जी इस्तीफा दो... कोलकाता गैंगरेप पर बीजेपी की मांग - हर बार आरोपी TMC से जुड़ा, विधायक को कारण बताओ नोटिस

बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम कोलकाता भेजी है. टीम पीड़िता और उसके परिवार से मिलकर पूरी स्थिति का जायजा लेगी. इस बीच टीएमसी के विधायक मदन मित्रा द्वारा पीड़िता पर विवादित टिप्पणी करने के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Kolkata Law College rape case: कोलकाता के सरकारी लॉ कॉलेज में एक महिला छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को हिला कर रख दिया है. जहां एक ओर बीजेपी ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल इस्तीफे की मांग की है, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, 'पश्चिम बंगाल महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में नंबर 1 बन चुका है. हर बार आरोपी TMC से जुड़ा होता है और पार्टी उन्हें बचाने की कोशिश करती है. ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, तभी पीड़िता के परिवार को न्याय मिल पाएगा.'

'तृणमूल कांग्रेस महिलाओं के खिलाफ'

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की प्रतीक बन चुकी है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि टीएमसी के नेता जब कहते हैं कि कॉलेज बंद था तो लड़की क्यों गई, तो उन्हें सोचना चाहिए कि अगर यही घटना उनके परिवार में होती तो वे कैसा महसूस करते?

बीजेपी का जांच दल कोलकाता रवाना

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी ने एक चार सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम को कोलकाता भेजा है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं. ये टीम पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात करेगी और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेगी.

घटना की पूरी कहानी

घटना 25 जून को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई थी, जहां चार आरोपियों तीन युवक और कॉलेज का एक गार्ड ने कथित रूप से एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया. अब तक चारों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) बनाई है, जिसकी अगुवाई एसीपी प्रदीप घोषाल कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला आरोपी द्वारा शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने के बाद बदले की भावना से की गई क्रूरता का हो सकता है.

जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने पीड़िता से शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया. पीड़िता ने कहा था कि वह पहले से रिलेशनशिप में है और अपने साथी के साथ खुश है.

आरोप है कि इसके बाद मनोजित ने उसके प्रेमी को मारने और उसके माता-पिता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है.

TMC विधायक मदन मित्रा पर गिरी गाज

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने अपने विधायक मदन मित्रा को असंवेदनशील बयान देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मित्रा ने बयान में कहा था, 'अगर कॉलेज बंद था तो लड़की को नहीं जाना चाहिए था, अगर वो किसी को बता कर जाती या दो-तीन दोस्तों को साथ ले जाती तो शायद यह घटना नहीं होती.'

TMC ने उनके बयान को पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला करार देते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. पार्टी ने अपने पत्र में लिखा, 'यह घटना बेहद दुखद और अमानवीय है. पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन आपका बयान पार्टी की संवेदनशीलता के खिलाफ है.'

पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा दांव पर?

इस दर्दनाक घटना ने ना सिर्फ राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि इसे लेकर राजनीतिक तूफान भी मचा हुआ है. बीजेपी जहां ममता सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है, वहीं TMC भी अब अपने नेताओं की ज़ुबान पर नियंत्रण लगाने की कोशिश में जुटी है. अब देखने वाली बात होगी कि SIT की जांच क्या सामने लाती है और क्या पीड़िता को सही मायनों में न्याय मिल पाएगा.

ये भी देखिए: 'डील चाहिए… पर किसानों की कीमत पर नहीं', अमेरिका को भारत का दो टूक जवाब, जानिए वित्त मंत्री ने क्या कुछ कहा