BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

ससुर ने किया रेप, पति ने की हत्या, 10 फिट गहरे गड्ढे में बहु को किया दफन, ससुरालवालों की रूह कंपाने वाली साजिश

Faridabad Bahu Murder Case: हत्या के बाद शव को पहले से खुदवाए गए 10 फीट गहरे गड्ढे में फेंक कर दफन कर दिया गया और ऊपर ईंटें व सीमेंट डालकर स्लैब बना दिया गया. परिवार वालों ने 25 अप्रैल को उसे लापता दिखाने का नाटक किया.

Faridabad Bahu Murder Case: वो लड़की अपनी ससुराल के आंगन में हर दिन अपमान और अत्याचार के पत्थर सहती रही, एक दिन खुद ही मिट्टी के नीचे दफन कर दी गई. दो महीने तक कोई खोज-खबर नहीं कि आखिर उसका क्या हुआ क्योंकि सबने मान लिया कि वो घर छोड़कर चली गई है लेकिन सच्चाई जब ज़मीन के नीचे से निकली तो पूरा हरियाणा थर्रा उठा.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने बीते साल जुलाई में फरीदाबाद के एक युवक से शादी की थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद सब बदलने लगा. ससुराल वालों की लालच भरी आंखों में सिर्फ दहेज दिखने लगा और बहू सिर्फ एक सौदा बनकर रह गई.

शर्मसार करने वाली हैवानियत

पीड़िता की बहन के अनुसार, लड़की को आये दिन प्रताड़ित किया जाता था. वो कई बार अपने मायके लौट आई. मगर हर बार संसार बसाने की उम्मीद लिए फिर चली जाती थी.

पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या की साजिश रची. ताकि किसी को शक न हो, उसकी सास को यूपी के एटा में एक शादी में भेज दिया गया. ये इस मर्डर की प्लानिंग का हिस्सा था. 21 अप्रैल की रात खाना बनाकर उसमें नींद की गोलियां मिला दी गईं और फिर शुरू हुआ वह नृशंस खेल जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता.

पहले रेप और फिर हत्या

उस रात का सच सुनकर पुलिस अफसरों की भी रूह कांप गई. लड़की के बेहोश होते ही उसके ससुर ने उसके कमरे में आया. हत्या करने से पहले उसने अपनी ही बहू का बलात्कार किया. एक ऐसा अपराध जो इंसानियत के हर उसूल को तार-तार कर देता है.

बलात्कार के बाद उसने अपने बेटे को बुलाया. दोनों ने मिलकर लड़की की लाश को उसी गड्ढे में फेंक दिया, जिसे पहले से घर के बाहर नाली निर्माण के बहाने खोदा गया था. आसपास के लोग समझते रहे कि कोई सीवरेज का काम चल रहा है. मगर वहां एक लाश को दफन किया जा रहा था.

एक झूठी गुमशुदगी रिपोर्ट ताकि शक न हो

चार दिन बाद ससुर ने थाने जाकर बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में मान लिया कि मामला भागने का हो सकता है. मगर परिजनों की शंका और जमीनी साक्ष्यों से कहानी में दरारें आने लगीं.

जून 21 को जब पुलिस ने खुदाई करवाई तो 10 फीट गहरे गड्ढे से एक आंशिक रूप से सड़ी-गली लाश निकली. ये वही लड़की थी जो अब तक सिर्फ गुम थी लेकिन असल में उसकी चीखें दो महीने से ज़मीन के नीचे दबी थीं.

हत्या के बाद का खेल

पुलिस ने अब तक चार लोगों को नामजद किया है... पीड़िता का पति, ससुर, सास और ननद. ससुर पुलिस हिरासत में है और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मां-बेटी को जान-बूझकर प्लान से बाहर रखा गया था ताकि संदेह की सुई न जाए लेकिन अब उन पर भी सहयोग और साजिश रचने के आरोप लग सकते हैं.

दहेज की आग और समाज की चुप्पी

पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि लड़की की शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल वालों की मांगें बढ़ती जा रही थीं. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या यही लालच उसकी मौत की वजह बना?

यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, एक सिस्टम पर करारा तमाचा है — जहां बेटी को भेजकर मायके वाले सोचते हैं कि वह अब सुरक्षित है, जबकि वह अंदर ही अंदर रोज़ मारी जा रही होती है.

ये भी देखिए: मेरे लिए संविधान ही सुप्रीम है, संसद नहीं... अमरावती में CJI बी. आर. गवई काब ड़ा बयान