BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

मेरे लिए संविधान ही सुप्रीम है, संसद नहीं... अमरावती में CJI बी. आर. गवई का बड़ा बयान

CJI BR Gavai: मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने कहा कि भारत का संविधान संसद से ऊपर है और लोकतंत्र के तीनों अंग उसी के अधीन काम करते हैं. गवई ने यह भी कहा कि जजों को फैसले जनता की राय नहीं, अपने कर्तव्यों के आधार पर लेने चाहिए.

CJI BR Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने एक अहम बयान में कहा है कि देश का संविधान सर्वोच्च है और लोकतंत्र के तीनों स्तंभ – कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका – इसी के अधीन काम करते हैं.

अमरावती में हुए सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की जो उनके गृह नगर में आयोजित किया गया था. हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले गवई भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं.

संविधान सर्वोच्च, संसद नहीं – गवई

CJI गवई ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में यह बहस चलती रहती है कि तीनों स्तंभों में सबसे शक्तिशाली कौन है – कार्यपालिका, विधायिका या न्यायपालिका. उन्होंने साफ कहा, 'जब कई लोग कहते हैं कि संसद सर्वोच्च है, तो मेरी राय में भारत का संविधान सर्वोच्च है। लोकतंत्र के तीनों अंग संविधान के अधीन काम करते हैं.'

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'बेसिक स्ट्रक्चर' (मूल संरचना) सिद्धांत पर दिए गए ऐतिहासिक फैसले का भी उल्लेख किया और कहा कि संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार है, लेकिन वह इसकी मूल भावना या मूल ढांचे को नहीं बदल सकती.

जज को स्वतंत्र बनने के लिए सरकार के खिलाफ फैसला देना ही काफी नहीं

CJI ने कहा कि केवल सरकार के खिलाफ फैसले सुनाकर कोई जज स्वतंत्र नहीं हो जाता. उन्होंने कहा, 'हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि हम केवल शक्ति के अधिकारी नहीं हैं, बल्कि संविधान के मूल्यों और नागरिकों के अधिकारों के रक्षक हैं। हमारे पास जो अधिकार हैं, वे कर्तव्य के साथ आते हैं.'

उन्होंने यह भी कहा कि जज को यह नहीं सोचना चाहिए कि लोग उनके फैसले के बारे में क्या कहेंगे या सोचेंगे. CJI ने कहा, 'हमारा निर्णय स्वतंत्र सोच पर आधारित होना चाहिए, न कि सामाजिक प्रतिक्रिया पर.'

'बुलडोजर जस्टिस' का विरोध

CJI गवई ने अपने एक चर्चित फैसले का जिक्र किया जिसमें उन्होंने तथाकथित 'बुलडोजर न्याय' (Bulldozer Justice) का विरोध किया था, उन्होंने दोहराया कि आवास का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और संविधान इसके संरक्षण की बात करता है.

आर्किटेक्ट बनना चाहते थे,  पिता की इच्छा से बने वकील

अपने भाषण के दौरान CJI गवई भावुक भी हुए. उन्होंने बताया कि बचपन में वह वास्तुकार (Architect) बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता की ख्वाहिश थी कि वे वकील बनें. 

CJI ने कहा, 'मेरे पिताजी खुद वकील बनना चाहते थे लेकिन आज़ादी की लड़ाई में शामिल होने के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और उनका सपना अधूरा रह गया.' गवई ने कहा कि आज जब वे देश के मुख्य न्यायाधीश बने हैं, तो यह उनके पिता के अधूरे सपनों की पूर्ति का प्रतीक है. 

ये भी देखिए: 'तुरंत सील हो कोलकाता एयरपोर्ट की बाउंड्री', सुवेंदु अधिकारी का का सुरक्षा पर बड़ा खुलासा, CM ममता बनर्जी पर बरसे