BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

'तुरंत सील हो कोलकाता एयरपोर्ट की बाउंड्री', सुवेंदु अधिकारी का का सुरक्षा पर बड़ा खुलासा, CM ममता बनर्जी पर बरसे

Suvendu Adhikari on Mamata Banerjee: सुवेंदु अधिकारी ने जहां एक ओर उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार पर योग दिवस का बहिष्कार कर बांग्लादेश को फॉलो करने का आरोप लगाकर बड़ा सियासी हमला भी बोला है.

Suvendu Adhikari on Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने एयरपोर्ट की मौजूदा स्थिति को गंभीर सुरक्षा खतरा बताया और इसकी बाउंड्री को तुरंत सील करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार करने का आरोप भी लगाया.

एएनआई से बातचीत में सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'कोलकाता एयरपोर्ट पर जो कुछ हो रहा है, वह सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है. एयरपोर्ट की ज़मीन पर सार्वजनिक रूप से नमाज़ अदा की जा रही है और बाउंड्री पूरी तरह से खुली हुई है. वहां बाहर से लोग आसानी से आ-जा रहे हैं, जिससे चीन और बांग्लादेश तक की कनेक्टिविटी भी प्रभावित हो सकती है.'

कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा पर उठे सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट के आसपास कोई उचित निगरानी नहीं है और सुरक्षा में गंभीर खामियां हैं. इसलिए उन्होंने मांग की कि एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को तुरंत बंद किया जाए.

'दो नए रनवे भी नहीं हो सके चालू'

सुवेंदु अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की फंडिंग से बने दो नए रनवे अब तक चालू नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा, 'दो नए रनवे जिनके लिए केंद्र सरकार ने फंड दिया था और जिनका निर्माण भी पूरा हो गया है, अभी तक चालू नहीं हुए. अभी सिर्फ एक रनवे पर फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं.'

उन्होंने यह भी बताया कि सेकेंडरी रनवे के पास स्थित एक धार्मिक ढांचे (मस्जिद) के कारण इन रनवे को चालू नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा, 'यह स्थिति अब और नहीं चल सकती. एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर कोई धार्मिक अड़चन नहीं होनी चाहिए। कार्रवाई होनी चाहिए.'

योग दिवस पर भी ममता सरकार को घेरा

सुवेंदु अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देशभर में एनडीए और नॉन-एनडीए राज्यों ने योग दिवस मनाया, लेकिन पश्चिम बंगाल ने इसका बहिष्कार किया.

सुवेंदु अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा, 'देश के 180 से ज्यादा देश आज योग दिवस मना रहे हैं. एनडीए और नॉन-एनडीए दोनों तरह की सरकारें इसमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल ने जानबूझकर इससे दूरी बनाई है क्योंकि बंगाल दिल्ली को नहीं, बांग्लादेश को फॉलो करता है.'

ये भी देखिए: अब एक नहीं, दो बार होंगे CBSE 10वीं बोर्ड एग्जाम! स्टूडेंट्स को मिलेगा बूस्ट का मौका