BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

Vivo X Fold 5 हुआ लॉन्च, 1TB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन मचाएगा तहलका

Vivo X Fold 5 को लॉन्च कर दिया गया है जो अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसमें 8.03 इंच की इनर फोल्डिंग डिस्प्ले और 6.83 इंच की कवर स्क्रीन है. दोनों में 4,500 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है.

Vivo X Fold 5: Vivo ने आखिरकार अपने लेटेस्ट प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को पहले से अधिक हल्का, पतला और ज्यादा पावरफुल बनाया गया है. Vivo X Fold 5 न सिर्फ डिजाइन बल्कि फीचर्स के मामले में भी पुराने वर्जन X Fold 3 Pro से बेहतर है. फोन की बिक्री 2 जुलाई से शुरू होगी.

डिस्प्ले का दम

फोन में अंदर की तरफ 8.03-इंच की LTPO 8T मेन फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है, जबकि बाहर की तरफ 6.83-इंच की LTPO कवर स्क्रीन है. दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं. साथ ही TUV Rheinland की ग्लोबल आई प्रोटेक्शन और Zeiss मास्टर कलर सर्टिफिकेशन भी है.

कैमरा में भी जबरदस्त ज़ोर

Vivo X Fold 5 में Zeiss ब्रांड के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें टेलीफोटो मैक्रो और 3x ऑप्टिकल ज़ूम शामिल है. साथ ही अंदर और बाहर की स्क्रीन पर 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

दमदार परफॉर्मेंस

फोन को Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। यह फोन Android 15 बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है. साथ में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है.

बैटरी और चार्जिंग

Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन -20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी काम करने में सक्षम है.

Apple Ecosystem से भी कंपेटिबल

Vivo ने पुष्टि की है कि यह डिवाइस iPhone, MacBook, Apple Watch और iCloud के साथ भी काम करता है. यानी आप इस Android डिवाइस से भी Apple की सेवाओं का मज़ा ले सकते हैं.

कीमत और वैरिएंट्स

Vivo X Fold 5 की शुरुआती कीमत CNY 6,999 (लगभग ₹83,800) है। यह फोन कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा:

  • 12GB + 256GB: CNY 6,999 (~₹83,800)
  • 12GB + 512GB: CNY 7,999 (~₹96,000)
  • 16GB + 512GB: CNY 8,499 (~₹1,02,000)
  • 16GB + 1TB: CNY 9,499 (~₹1,14,000)

फोन तीन कलर ऑप्शन—Baibai (ग्रीन), Qingsong (व्हाइट) और Titanium (ब्लैक)—में लॉन्च किया गया है.

ये भी देखिए: iPhone 17 सीरीज़ लाएगा तूफान! 24MP सेल्फी कैमरा, 6.6 इंच की Air वर्जन स्क्रीन, जानें क्या है खास