धोनी के पास हैं असली फैन, बाकी तो पेड... हरभजन सिंह का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर मचा घमासान | VIDEO
IPL 2025 की शुरुआत से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि सिर्फ एमएस धोनी के पास ही असली फैन हैं, बाकी खिलाड़ियों के फैन 'पेड' होते हैं। ये टिप्पणी उन्होंने JioStar शो के दौरान दी. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल मच गया है,और कई फैंस का मानना है कि हरभजन ने यह टिप्पणी विराट कोहली के फैनबेस पर तंज कसते हुए दी है.

Harbhajan Singh - MS Dhoni: भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि धर्म है. खिलाड़ी भगवान जैसे पूजे जाते हैं और उनके फैन बेस किसी सेना से कम नहीं होते. लेकिन इसी जुनून भरे माहौल में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने सोशल मीडिया पर 'फैन वॉर' को और भड़का दिया है.
भारतीय क्रिकेट में फैन वॉर असामान्य नहीं है. कभी-कभी एक क्रिकेटर के फैन ग्रुप दूसरे क्रिकेटर के फैन ग्रुप से बहस में उलझ जाते हैं. भारत में क्रिकेटर भगवान की तरह होते हैं, उनके फैन आर्मी में खिलाड़ी और खेल के लिए बेमिसाल जुनून होता है.
harbhajan singhin-directly Targeted Virat fans? as Paid instagram fans#chinnaswamystadium #RcbvsKkr pic.twitter.com/KYZygETjbP
क्या कहा हरभजन सिंह ने?
IPL 2025 के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले, एक क्रिकेट शो JioStar पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, 'अगर किसी खिलाड़ी के पास असली फैन हैं, तो वो सिर्फ एमएस धोनी हैं। बाकी सबके फैन आधे तो पेड हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'CSK के फैंस सच्चे हैं. सोशल मीडिया पर जो नंबर दिखते हैं, उनमें से आधे तो बनावटी होते हैं. धोनी के फैन वाकई में क्रिकेट से और उनसे जुड़े हैं, बाकियों के साथ ऐसा नहीं दिखता.'
यह बयान IPL 2025 के RCB बनाम KKR मुकाबले से पहले आया, जो बारिश के कारण रद्द हो गया.
क्या यह बयान विराट कोहली के लिए था?
हरभजन सिंह ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने इसे सीधे विराट कोहली के फैन बेस पर तंज के रूप में देखा. खासकर तब, जब कोहली के फैंस ने हाल ही में उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद RCB बनाम KKR मैच में उन्हें सम्मान देने के लिए टेस्ट वाइट्स पहनी थीं.
फैंस ने बैनर उठाए थे: 'Please Come Back to Tests' सोशल मीडिया पर #ThankYouVirat और #KingInWhites ट्रेंड कर रहे थे. इसमें हरभजन का बयान कोहली के करोड़ों फैंस को चुभ सकता है.
शो में मौजूद थे आकाश चोपड़ा भी
क्रिकेट विश्लेषक और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा, जो हरभजन के साथ उसी शो में थे, ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'इतनी सच्चाई नहीं बोलनी चाहिए थी, भज्जी भाई!' हालांकि, ये मज़ाक में कहा गया या गंभीरता से — ये दर्शकों पर निर्भर है.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
हरभजन के इस बयान ने ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बहस छेड़ दी है.कुछ लोग इसे धोनी की महानता की पुष्टि मानते हैं, तो कुछ इसे अन्य खिलाड़ियों की फैनबेस को नीचा दिखाना बता रहे हैं.
ये भी देखिए: कुणाल सिंह राठौर कौन हैं, कोटा के पहले और IPL में राजस्थान रॉयल्स के नए स्टार खिलाड़ी?