BREAKING:
Yudhvir Singh Charak कौन हैं, जो CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बने हीरो?       11 साल, 151 विदेश यात्राएं, 72 देश... मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए क्या कहा?       यूसुफ पठान की जगह Operation Sindoor आउटरीच के लिए अभिषेक बनर्जी क्यों? जानिए ममता बनर्जी क्यों खेला ये खेल       क्या फोन पर इलाज या दवा लिखना डॉक्टरों की लापरवाही है? जानिए हाई कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा       जज के लॉ क्लर्क के रूप में कर रहे काम, क्या Judicial Exam के लिए जोड़ा जाएगा अनुभव, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा       अब डायरेक्ट परीक्षा देकर जज नहीं बन सकते! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों को लगा झटका       आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स       15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story       प्रोस्टेट कैंसर क्या है, जिससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए ग्रसित? जानिए इसके लक्षण, प्रकार और शुरुआती संकेत       Aaj Ka Rashifal 19 May 2025: जानिए आज का राशिफल – क्या कहते हैं आपके सितारे?      

बिहार में राहुल गांधी का 'शिक्षा न्याय संवाद' क्या है, जो बन सकता है चुनाव 2025 में एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक?

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने युवाओं और छात्रों को साधने के लिए 'शिक्षा न्याय संवाद' अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत राहुल गांधी ने दरभंगा से की, जहां उन्होंने छात्रों और सामाजिक न्याय से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों को समय पर डिग्री और सुरक्षित नौकरी मिलेगी, अब कर्ज नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर अधिकार मिलेगा.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक पार्टियां लगातार जनता को अपने पाले में करने के लिए कई तरह के अभियान चला रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. आज पार्टी ने बिहार में शिक्षा को लेकर 'शिक्षा न्याय संवाद' की शुरूआत की है. इसके तहत वह बिहार के ऐसे वर्ग के वोट को सुनिश्चित करना चाहती है, जो बेहतर शिक्षा की चाह रखकर भी इसे बिहार में नहीं पा रहे हैं. 

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के दरभंगा में शिक्षा 'न्याय संवाद' के तहत छात्रों को संबोधित किया और सामाजिक न्याय इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात की. इसके साथ ही बिहार के दरभंगा में 'शिक्षा न्याय संवाद' की शुरुआत कर चुके हैं. यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की गई है, जो इस साल के अंत में होने वाले हैं.

क्या है 'शिक्षा न्याय संवाद'? 

बिहार कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'राहुल गांधी 'शिक्षा न्याय संवाद' ला रहे हैं...युवाओं के अधिकारों की आवाज़! अब छात्रों को समय पर उनकी डिग्री और सुरक्षित नौकरी मिलेगी! अब कोई कर्ज नहीं, आपको अपनी योग्यता के आधार पर अपना अधिकार मिलेगा.'

इस यात्रा के जरिए कांग्रेस बिहार के युवाओं के वोट को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश कर रही है. इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा था कि कांग्रेस 15 मई से पूरे बिहार में राज्यव्यापी 'न्याय संवाद' शुरू करेगी.   

कन्हैया कुमार ने कहा, 'न्याय संवाद शिक्षा पर केंद्रित होगा. यह नौकरियों, भागीदारी और समाज के विभिन्न वर्गों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा. कांग्रेस नेता समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बात करेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे, जिसके आधार पर पार्टी आगामी बिहार चुनावों के लिए 'न्याय पत्र' बनाएगी.' 

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी भी बिहार का दौरा करेंगे और दरभंगा में कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और छात्रावासों का दौरा करके छात्रों से बातचीत करेंगे. 

बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज

7 मई को पुलिस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास के बाहर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने पर BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 के उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज किया.

प्रदर्शनकारी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) TRE 3.0 परीक्षा परिणामों में विसंगतियों के समाधान की मांग कर रहे हैं, जिसमें उम्मीदवार रिक्त पदों और परिणामों की घोषणा के मुद्दों को लेकर चिंतित थे.

राहुल गांधी पहले भी कर चुके 'पलायन रोको नौकरी दो' रैली 

इससे पहले 7 अप्रैल को, राहुल गांधी ने बेगूसराय में कांग्रेस की छात्र शाखा (NSUI) की 'पलायन रोको नौकरी दो' रैली का दौरा किया और उसमें शामिल हुए. सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने वाले हैं। पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुआ था.

ये भी देखिए: बिहार चुनाव से पहले नेताओं के सिरमौर क्यों बन रहे महाराणा प्रताप? जानिए ये चुनावी हथियार कितना कारगार और क्या है राज्य में राजपूतों का समीकरण