BREAKING:
Yudhvir Singh Charak कौन हैं, जो CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बने हीरो?       11 साल, 151 विदेश यात्राएं, 72 देश... मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए क्या कहा?       यूसुफ पठान की जगह Operation Sindoor आउटरीच के लिए अभिषेक बनर्जी क्यों? जानिए ममता बनर्जी क्यों खेला ये खेल       क्या फोन पर इलाज या दवा लिखना डॉक्टरों की लापरवाही है? जानिए हाई कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा       जज के लॉ क्लर्क के रूप में कर रहे काम, क्या Judicial Exam के लिए जोड़ा जाएगा अनुभव, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा       अब डायरेक्ट परीक्षा देकर जज नहीं बन सकते! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों को लगा झटका       आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स       15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story       प्रोस्टेट कैंसर क्या है, जिससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए ग्रसित? जानिए इसके लक्षण, प्रकार और शुरुआती संकेत       Aaj Ka Rashifal 19 May 2025: जानिए आज का राशिफल – क्या कहते हैं आपके सितारे?      

36 जगहों पर 400 ड्रोन से हमला, भारत ने चुन-चुनकर मारा, पाकिस्तान कैसे अपने नापाक हरकतों को दे रहा अंजाम? सरकार का बड़ा खुलासा

India-Pakistan tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार को खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 36 जगहों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान ने 300–400 ड्रोन के झुंड के साथ हमला करने का प्रयास किया, जिसमें नागरिक विमानों की आड़ ली गई. भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस ठिकानों पर जवाबी हमला किया. भारत ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का जवाब थी.

India-Pakistan tensions: पाकिस्तान की कायराना हरकत सिर्फ आतंकवाद तक सीमित नहीं है. अब भारत पर हमला करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है... इसमें तुर्की और चीनी ड्रोन की मदद ले रहा है, लेकिन भारत के आगे टिक नहीं पा रहे. यही नहीं भारत के जवाबी हमलों से बचने के लिए पाकिस्तान नगरिकों का सहारा ले रहा है. भारत पाकिस्तान के जवाबों का हमला तो कर रहा है, लेकिन इसमें आम नागरिकों को कहीं से भी निशाना नहीं बनाया जा रहा है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को भारत सरकार ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोन की एक पूरी झुंड को भारत में घुसपैठ करने के लिए भेजा था, जिनका मकसद लेह से लेकर सिरे क्रीक तक भारतीय ठिकानों को निशाना बनाना था.

हमलों से बचने ले किए पाक नागरिक विमानों ले रहा सहारा

विदेश सचिव मिस्री ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने नागरिक विमानों का इस्तेमाल 'मानव ढाल' (Human Shield) के तौर पर किया. यानी पाकिस्तान ने सैन्य हमलों को अंजाम देते समय आम लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए अपने ड्रोन और मिसाइल हमलों की आड़ में नागरिक विमानों को भी उड़ाया.

भारतीय सेना का पलटवार: कई ड्रोन किए ढेर

भारतीय सेना ने इस हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी। सेना ने बताया कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन विरोधी नेटवर्क (Integrated Counter UAS Grid) ने इन ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। इनमें से कई ड्रोन 'काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक' (यानी मिसाइल, जैमिंग जैसे तरीके) के ज़रिए मार गिराए गए.

एक विशेष जानकारी में सेना ने बताया कि एक पाकिस्तानी हथियारबंद ड्रोन को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन को निशाना बनाने के लिए भेजा गया था, लेकिन उसे समय रहते नष्ट कर दिया गया.

पाकिस्तान के 4 एयर डिफेंस ठिकानों पर ड्रोन से उड़ाया

विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि भारत ने इस हमले के जवाब में पूरी तरह मापित (Proportionate) और सटीक (Precise) कार्रवाई की. भारत ने पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस साइट्स को अपने ड्रोन से निशाना बनाया. इनमें से एक ड्रोन ने पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद एयर डिफेंस रडार सिस्टम को पूरी तरह 'न्यूट्रलाइज' कर दिया.

पाकिस्तान की झूठी कहानियों पर भारत का पलटवार

पाकिस्तान की तरफ से यह दावा किया गया था कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला किया है, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया. विदेश सचिव ने स्पष्ट कहा कि भारत ने ननकाना साहिब को कभी निशाना नहीं बनाया, बल्कि पाकिस्तान ने ही पुंछ में स्थित एक गुरुद्वारे पर हमला किया था, जिसमें सिख समुदाय के कुछ लोगों की जान चली गई.

'ऑपरेशन सिंदूर' की रणनीति

भारत ने दो दिन पहले 7 मई को जो जवाबी कार्रवाई की थी, उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. इसमें भारत ने केवल आतंकवादी ठिकानों और एयर डिफेंस सिस्टम्स को निशाना बनाया, कोई भी पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय (military establishment) टारगेट नहीं किया गया.

किन-किन जगहों को बनाया गया था निशाना?

पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को भारत के कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की थी। ये ठिकाने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक फैले हुए थे। इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया. 

'हमने जवाब दिया, पाकिस्तान ने उकसाया'

विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में दो टूक कहा, 'हमने कोई उकसावा नहीं किया, सिर्फ जवाब दिया. पाकिस्तान की तरफ से 22 अप्रैल को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसी का जवाब था 7 मई की कार्रवाई.' उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई स्थिति को और बिगाड़ना चाहता है, तो वह पाकिस्तान है — भारत नहीं.

ये भी देखिए: LOC पर पाकिस्तानी पोस्ट को भारत ने कैसे किया तबाह? ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब | देखिए VIDEO