BREAKING:
11 साल, 151 विदेश यात्राएं, 72 देश... मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए क्या कहा?       यूसुफ पठान की जगह Operation Sindoor आउटरीच के लिए अभिषेक बनर्जी क्यों? जानिए ममता बनर्जी क्यों खेला ये खेल       क्या फोन पर इलाज या दवा लिखना डॉक्टरों की लापरवाही है? जानिए हाई कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा       जज के लॉ क्लर्क के रूप में कर रहे काम, क्या Judicial Exam के लिए जोड़ा जाएगा अनुभव, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा       अब डायरेक्ट परीक्षा देकर जज नहीं बन सकते! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों को लगा झटका       आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स       15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story       प्रोस्टेट कैंसर क्या है, जिससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए ग्रसित? जानिए इसके लक्षण, प्रकार और शुरुआती संकेत       Aaj Ka Rashifal 19 May 2025: जानिए आज का राशिफल – क्या कहते हैं आपके सितारे?       गर्मियों में दही-चावल खाना कितना है फायदेमंद? जानिए इसके साथ आलू फ्राई खान कितना है खतरनाक      

LOC पर पाकिस्तानी पोस्ट को भारत ने कैसे किया तबाह? ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब | देखिए VIDEO

India-Pakistan tensions: पाकिस्तान की ओर से LOC पर लगातार की जा रही गोलीबारी भारत ने करारा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान की ओर से हमले के लिए आए कई ड्रोन को भी तबाह कर दिया है. इस बीच LOC पर पाकिस्तान के कई चेक पोस्ट को भी भारत ने उड़ा दिया, जिसका VIDEO भी सामने आया है.

India-Pakistan tensions: पाकिस्तान आतंक को छोड़ नहीं रहा और भारत को आतंक पसंद नहीं... ये लड़ाई दोनों देशों से अधिक आतंक की लड़ाई लग रही है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि भारत ने भी ठान लिया है कि इस बार पाक से आतंक को मिटा कर रहेंगे... इस बीच पाकिस्तान लगातार भारत के कई शहरों पर निशाना बना रहा है, जिसे भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बड़े ही आसानी से तबाह कर दे रहा.

वहीं LOC पर पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी में बॉर्डर पर अब तक 16 भारतीयों की जान जा चुकी है... इसका भारत ने भी करारा जवाब दिया है. LOC पर पाकिस्तान के चेक पोस्ट को भारत ने तबाह कर दिया है, जिसे वीडियों भी सेना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.

 


ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने के बाद भारत द्वारा इस्लामाबाद के मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल करने के बाद पाकिस्तान ने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 50 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया.

LOC पर गोलीबारी का भारत दे रहा करारा जवाब

भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की और कई पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया, जहां से गोलीबारी की जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सैन्य चौकियों पर हमला करने के लिए एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. 

हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो किस सेक्टर का है, लेकिन इससे संकेत मिलता है कि भारतीय सेना लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का प्रभावी जवाब दे रही है. सेना पाकिस्तान की ओर से आ रही हर एक गोली का उसी के भाषा में जवाब दे रही है. सेना ने इससे पहले बॉर्डर एरिया के पास से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है. 

भारतीय सेना ने क्या कहा? 

सेना ने कहा, 'पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (CFVs) भी किया.'

इसमें कहा गया है कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से खत्म कर दिया गया और सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब दिया गया. इसमें कहा गया है, 'भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.'

इससे पहले सेना ने कहा था कि ड्रोन का लक्ष्य जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशन थे और सभी खतरों को तुरंत अप्रभावी कर दिया गया.

BSF ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

इस बीच भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा पार से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच हवाई हमलों की आशंका के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू किया गया. श्रीनगर, जम्मू और पंजाब और राजस्थान के कई स्थानों पर पूरी रात बिजली गुल रही. इन स्थानों से किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है.

ये भी देखिए: LOC पर फायरिंग जारी, पाक का हर हमला नाकाम, 24 एयरपोर्ट बंद, IPL मैच रद्द... भारत दुश्मन पाकिस्तान को कैसे घुसकर मार रहा? | 10 UPDATE