BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

LOC पर फायरिंग जारी, पाक का हर हमला नाकाम, 24 एयरपोर्ट बंद, IPL मैच रद्द... भारत दुश्मन पाकिस्तान को कैसे घुसकर मार रहा? | 10 UPDATE

India-Pakistan War: भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए दूसरे दौर के ड्रोन और मिसाइल हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. यह हमला राजस्थान, गुजरात और पंजाब के सैन्य ठिकानों और शहरों को निशाना बनाकर किया गया था. सभी मिसाइल और ड्रोन समय रहते इंटरसेप्ट कर दिए गए. किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई.

India-Pakistan War: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत घर में घुसकर मार रहा है, लेकिन पाकिस्तान सुधारने का नाम नहीं ले रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज सुबह एक बार फिर LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर फायरिंग शुरू हो गई है. पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम करते हुए इसके जवाब में भारत ने कड़ा जवाब दिया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन से 10 बड़े UPDATE

1. पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक भारत ने की नाकाम 

पाकिस्तान ने बीती रात करीब 8:30 बजे राजस्थान, गुजरात और पंजाब के कई शहरों के साथ-साथ सेना के ठिकानों को निशाना बनाकर दूसरे दौर की एयरस्ट्राइक शुरू की. लेकिन भारतीय वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी मिसाइल और ड्रोन को बीच में ही इंटरसेप्ट कर नाकाम कर दिया. इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ. यह भारत की ओर से की गई सफल एयर डिफेंस कार्रवाई थी, जिससे पाकिस्तान का हमला एक बार फिर विफल हो गया.

2. LoC पर फिर से फायरिंग, कई नागरिकों की मौत

आज सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग फिर से शुरू की. भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले कल पाकिस्तानी गोलाबारी में 16 नागरिकों की जान गई थी, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल थे.

3. बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट जारी

श्रीनगर, जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अब भी ब्लैकआउट लागू है. पंजाब में सुबह 5 बजे तक पूरी तरह से बिजली काट दी गई थी. राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर में भी ब्लैकआउट जारी है.

4. जम्मू पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज जम्मू पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह हालात की समीक्षा करेंगे. पाकिस्तान ने बीती रात जम्मू शहर पर ड्रोन अटैक किया था, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.

5. सेना के ठिकाने निशाने पर

बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सेना के ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किया, लेकिन भारत ने सभी खतरों को समय रहते नष्ट कर दिया. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

6. अरब सागर में भारतीय नौसेना की जवाबी कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में की गई. 

7. सुरक्षा कारणों से 24 एयरपोर्ट बंद

बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय विमानन प्राधिकरण ने 24 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया है. इनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, शिमला, जोधपुर, जम्मू और पठानकोट शामिल हैं. 

8. स्कूल और कॉलेज बंद

पंजाब के छह बॉर्डर जिलों में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. चंडीगढ़ में शनिवार तक स्कूल नहीं खुलेंगे. राजस्थान के कई जिलों में भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली के दो नामी स्कूल – DPS आरकेपुरम और DPS मथुरा रोड ने भी आज छुट्टी की घोषणा की है.

9. IPL मैच रद्द, खिलाड़ियों के लिए खास ट्रेन

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला IPL मैच रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की है.

10. अमेरिका बोला – यह हमारा मामला नहीं

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करना चाहिए, लेकिन यह मामला अमेरिका का नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम ऐसे युद्ध में नहीं पड़ेंगे जिसका अमेरिका से कोई लेना-देना नहीं है.'

ये भी देखिए: चीन का JF-17 विमान लेकर आया था पाकिस्तान, पहले भारत ने मार गिराया, पायलट को भी पकड़ा, इस्लामाबाद-लाहौर पर हमला | 10 UPDATE