बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट और स्क्रूटनी परीक्षा 2025 के लिए खुल गया विंडो, यहां जानिए कैसे करें आवेदन?
Bihar Board 10th Compartment, Scrutiny Exam 2025: बिहार में इस साल 10वीं की परीक्षा में 15,58,077 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 12,79,294 सफल हो पाए थे. जबकि 1,55,718 छात्र फेल हो गए. वह कंपार्टमेंट के जरिए दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.

Bihar Board 10th Compartment, Scrutiny Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी 29 मार्च 2025 को मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जहां 82.11 प्रतिशत सफल हुए हैं. टॉपर इस भी लड़कियों ने परचम लहराया. साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा टॉप 3 में जगह बनाए.
बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 15,58,077 बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें लगभग 12,79,294 बच्चों ने परीक्षा पास कर लिया. वहीं 1,55,718 परीक्षा में असफल रहे. जो बच्चे परीक्षा में असफल रहे या जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, उनके पास अपने आंसर सीट की जांच के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा.
स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल के लिए अप्लाई
स्क्रूटनी का ऑप्शन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध रहेगा. मैट्रिक स्पेशल परीक्षा और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पंजीकरण भी 4 अप्रैल से शुरू होगा और 12 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा.
स्क्रूटनी परीक्षा और कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम 31 मई 2025 तक घोषित किए जाएंगे. इन परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा में ज्यादा समय नहीं लगेगा ताकि छात्र समय पर अपनी आगे की पढ़ाई शुरू कर सकें और एक और साल बर्बाद न हो. बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम 31 मई तक घोषित होने की उम्मीद है.
BSEB 10वीं की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल के लिए कैसे अप्लाई करें?
- BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं
स्क्रूटनी या पुनर्मूल्यांकन लिंक पर क्लिक करें. - आवश्यक जानकारी जैसे रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्टिरेशन नंबर दर्ज करें.
- जनरेटेड एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
- संबंधित बॉक्स पर टिक करके जांच के लिए विषयों को चुनें.
- इसके बाद पैमेंट का आप्शन आएगा और इसमें हर विषय के लिए ₹120 लगेंगे.
कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए यहीं प्रक्रिया होगी.
ये भी देखिए: मैनेजमेंट की करना चाहते हैं पढ़ाई, तो Delhi-NCR की टॉप 20 MBA कॉलेज हैं बेस्ट ऑप्शन