राज्य में हो रहे रेप, चोरी, डकैती... बिहार चुनाव से पहले विधानसभा में राबड़ी देवी और CM नीतीश के बीच तीखी बहस
Bihar Assembly Election 2025: विधानसभा में राबड़ी देवी और CM नीतीश के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. राबड़ी देवी ने कहा कि यह मंगलराज है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियों एक-दूसरे को लेकर आक्रमक होती दिख रही है. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई.
राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर राज्य में हो रहे बलात्कार, चोरी और डकैती जैसे प्रमुख सार्वजनिक मुद्दों पर विपक्ष की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं, मुद्दों को संबोधित करने के बजाय बार-बार उनके पति लालू प्रसाद यादव का जिक्र कर रहे हैं.
'सरकार जवाब देने से भाग रही'
राबड़ी देवी ने कहा, 'राज्य में बलात्कार, चोरी, डकैती हो रही है, लेकिन वे (सत्ता पक्ष) हमें इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने नहीं देते हैं. अगर हम जनता से जुड़े मुद्दे नहीं उठाएंगे तो हमें क्या करना चाहिए? लेकिन वे (नीतीश कुमार) कहते रहे - आपका पति...हम सरकार के साथ सहयोग करते हैं, लेकिन वह हमारे सवालों का जवाब देने से भाग रही है.'
राबड़ी देवी ने मीडिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED), नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री से ED द्वारा पूछे गए सवालों के बारे में पूछने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा, "आपको (मीडिया को) प्रवर्तन निदेशालय (ED), नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि ED ने मुझसे क्या पूछा?'
ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले पर क्या बोली राबड़ी?
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कथित ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुए. लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर ज़मीन के बदले रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप है. मामले में ईडी की जांच जारी है.
लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ़ राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि बिहार 'जंगल राज' में उतर गया है, जिसे अक्सर मौजूदा शासन के तहत सुशासन के मॉडल के रूप में जाना जाता है.
उन्होंने कहा, 'सुशासन की सरकार में बिहार में हर दिन हत्याएं, बलात्कार, चोरी हो रही हैं. सरकार के पास इसे रोकने की शक्ति नहीं है. होली के दौरान 2 दिनों में 22 हत्याएं हुईं. सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.' उन्होंने ये भी सवाल किया, 'अगर सिर्फ़ 2 दिनों में 22 हत्याएं हुईं तो हर दिन कितनी हत्याएं हो रही हैं?' उन्होंने कहा कि यह मंगलराज है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.