BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

जानबूझकर बेरोजगारी, गुजारा भत्ता पाने के लिए साजिश... दिल्ली हाईकोर्ट ने कैसे पकड़ी महिला की चालबाजी? याचिका किया खारिज

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला की गुजारा भत्ता की याचिका खारिज की. महिला ने खुद को जानबूझकर बेरोजगार दिखाने की कोशिश की. कोर्ट ने महिला को भरण-पोषण पर निर्भर रहने के बजाय नौकरी करने और खुद पर निर्भर रहने की बात कही.

Delhi High Court: भारत में कानूनी तौर पर कई ऐसी संभावनाएं होती है, जिसका फायदा उठाने की भरपूर कोशिश की जाती है. ये एक साजिश का हिस्सा भी होता है. दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने एक महिला की गुजारा भत्ता की याचिका खारिज कर दी. जबकि वह कमाने और में सक्षम थी. 

महिला काफी पढ़ी लिखी और नौकरी में भी अनुभवी है. उसे आसानी से कोई भी नौकरी मिल सकती है. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि उसे अपने पति से भरण-पोषण का दावा करने के लिए नौकरी से नहीं बचना चाहिए. 

कोर्ट ने महिला को आत्मनिर्भर रहने की दी सलाह

मामले की अध्यक्षता करने वाले जस्टिस चंद्र धारी सिंह ने कहा कि याचिकाकर्ता को सांसारिक मामलों की व्यापक जानकारी है और उसकी अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि है. सीमित अवसरों वाली महिलाओं (जो भरण-पोषण के लिए अपने पति पर निर्भर रहती हैं) के विपरीत आत्मनिर्भर है. कोर्ट ने महिला को भरण-पोषण पर निर्भर रहने के बजाय नौकरी करने और खुद पर निर्भर रहने की बात कही. 

मामले में देखा गया कि याचिकाकर्ता महिला ऑस्ट्रेलिया से मास्टर डिग्री और दुबई से पेशेवर अनुभवी है. इसके बाद भी वह अंतरिम भरण-पोषण की मांग कर रही थी. इसके लिए उसने नाटक भी किया. वह अपने आप को पूरी तरह से बेरोजगार दिखाने के लिए पहले अपने माता-पिता और फिर अपने मामा के साथ रहने लगी. 

महिला ने की खुद को बेरोजगार दिखाने की कोशिश 

कोर्ट को महिला की इस हरकत को देखते हुए यह समझने में देऱ नहीं लगी कि महिला ये सब क्यों कर रही है. वह कोर्ट को यह समझाने का प्रयास करती प्रतीत हुईं कि वह कमाने में असमर्थ है.

मामले की जटिलता को बढ़ाते हुए याचिकाकर्ता और उसकी मां के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत जांच के दायरे में आई. इस मैसेज में मां ने कथित तौर पर अपनी बेटी को सलाह दी कि नौकरी करने से उसके गुजारा भत्ते के दावे कमज़ोर हो सकते हैं. हालांकि इस बातचीत की वैधता को मुकदमे में सत्यापित किया जाना है, लेकिन न्यायालय ने इसे जानबूझकर बेरोज़गारी का सबूत माना.

भरण-पोषण याचिका दायर किए जाने से पहले हुई इस बातचीत के समय से पता चलता है कि भरण-पोषण के लिए अपने मामले को मज़बूत करने के लिए बेरोज़गार रहने का जानबूझकर प्रयास किया गया था.

अंत में कोर्ट ने निर्धारित किया कि मामले में अंतरिम भरण-पोषण दिए जाने की ज़रूरत नहीं है. इसने फैमिली कोर्ट के पहले के आदेश को चुनौती देने वाली पत्नी की याचिका को खारिज कर दिया, जिसने दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 125 के तहत उसे भरण-पोषण देने से इनकार कर दिया था.

ये भी देखिए: पराए पुरुष मित्रों के साथ अश्लील चैट करना मानसिक क्रूरता... हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी-कोई भी पति इसे बर्दाश्त नहीं करेगा