BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

आमिर खान की ये 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपके विकेंड को बनाएगी खास

Aamir Khan Blockbuster Film: आमिर खान अगली बार सितारे ज़मीन पर में नज़र आएंगे. इस बीच वह अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं.

Aamir Khan Blockbuster Film: आमिर खान सुपरस्टार 60 साल के हो गए हैं. एक्टर ने  'यादों की बारात' में एक बाल कलाकार के रूप में अपना सफर शुरू किया  और तब से वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान आमिर खान ने  'कयामत से कयामत तक', 'अंदाज़ अपना अपना', 'दिल चाहता है', '3 इडियट्स'  और  'दंगल' जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं.

आईए इस विकेंड आमिर खान की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ जश्न मनाएं-

1. रंग दे बसंती  - नेटफ्लिक्स

सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर और सोहा अली खान स्टारर 'रंग दे बसंती' युवाओं के लिए कभी पुरानी नहीं होती. आमिर खान ने हमें जीवन का एक सबक दिया जब उन्होंने कहा,  'जिंदगी जीने के दो ही दिन होते हैं... एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ... या फिर जिम्मेदारी उठाओ उसे  बदलने की.'

2. 3 इडियट्स  – प्राइम वीडियो

याद है जब आर माधवन ने कहा था,  'दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है... लेकिन दोस्त पहले आ जाए तो ज्यादा दुख होता है' और हम सभी हंस पड़े थे? आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर यह फिल्म आपके दिलों में बसती है. 

3. पीके  – नेटफ्लिक्स

अगर आपने यह कॉमेडी-ड्रामा नहीं देखा है तो खुद को आमिर खान का फैन मत कहिए. सुपरस्टार एक एलियन के रूप में पृथ्वी पर आते है और अपना रिमोट कंट्रोल खो देते है, जो उसके ग्रह पर लौटने के लिए एक डिवाइस है. फिल्म बोर नहीं होने देगी और हर सीन में आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. 

4. दंगल  – प्राइम वीडियो

आप इस फिल्म को मिस नहीं कर सकते क्योंकि  'हमारी छोरियां  छोरों से कम है के?' डायलॉग आपको पहलवानी का अनुभव कराएगी और संघर्ष की एक नई कहानी दिखाएगी. यह फिल्म पहलवान बहनों गीता और बबीता फोगट के जीवन पर आधारित है. 

5. मंगल पांडे: द राइजिंग  – प्राइम वीडियो

भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन बायोपिक में से एक 'मंगल पांडे'  एक भारतीय सैनिक के जीवन पर आधारित है, जिसे 1857 के भारतीय विद्रोह के लिए जाना जाता है. अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो अब सही समय है. मंगल पांडे के किरदार आमिर खान की एक्टिंग आपके रोंगटे खड़े कर देगा. 

6. दिल है के मानता नहीं  - यूट्यूब

क्या आप पहले से ही टाइटल ट्रैक गुनगुना रहे हैं? खैर, हम भी ऐसा ही कर रहे हैं. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनकी बेटी पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.

7. अंदाज़ अपना अपना  - प्राइम वीडियो

इस स्टार-स्टडेड प्रोजेक्ट में आमिर खान ने सलमान खान , रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी.

8. राजा हिंदुस्तानी  - JioHotstar

आमिर खान और करिश्मा कपूर की यह फिल्म 90 के दशक के हर बच्चे ने कई बार देखी है। आखिरकार, हम सभी को आज भी  परदेसी परदेसी गाना बहुत पसंद है । क्या आप सहमत हैं?

9. गजनी  – G5

इस एक्शन-थ्रिलर में आमिर खान के प्रभावशाली शारीरिक परिवर्तन को हम कैसे भूल सकते हैं? सुपरस्टार ने एंटरोग्रेड एम्नेसिया से पीड़ित व्यक्ति के रूप में शानदार एक्टिंग की है. 

10. फ़ना – प्राइम वीडियो

2006 में आई इस फिल्म में आमिर खान और काजोल की केमिस्ट्री सबसे खास है. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित  फना  जरूर देखनी चाहिए.

ये भी देखिए: आमिर खान की लेडी लव गौरी स्प्रैट कौन हैं? यहां जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट की 'पार्टनर' के बारे में 5 बातें