बलूचिस्तान ट्रेन हाईजेक लेकर खुली पाकिस्तानी आर्मी की पोल, यहां सुनिए चश्मदीदों की आंखों देखी कहानी
Balochistan Train Hijack: हमले की जिम्मेदारी लेने वाली बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पहले आरोप लगाया था कि उन्होंने 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला. जबकि पाकिस्तानी आर्मी ने महज 4 सैनिकों के मारे जाने की बात कही. यहां जानिए चश्मदीदों ने क्या कहा?
.jpg)
Balochistan Train Hijack: बलूचिस्तान ट्रेन हाईजेक का भयावह को लेकर पाकिस्तानी आर्मी के दावों की पोल चश्मदीदों ने खोल दी है. बलूचिस्तान के बोलन से आ रही रिपोर्ट्स से पता चलता है कि जाफर एक्सप्रेस अपहरण में मरने वालों की संख्या आधिकारिक तौर पर बताई गई संख्या से ज़्यादा हो सकती है, जो कि पाकिस्तान आर्मी की पोल खोल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने जो दावा किया है, वो उस सच को बयां कर रहा है, जिसे पाकिस्तान की सरकार और सेना ने छिपा रखा है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कथित तौर पर दावा किया है कि घटनास्थल पर 70 से 80 शव दिखाई दे रहे थे और ये भी संभव है कि ट्रेन के अंदर और भी शव हो सकते हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि यह पाकिस्तान सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के बयान के ठीक विपरीत है, जिसमें दावा किया गया था कि केवल 21 यात्री और 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
हमले की जिम्मेदारी लेने वाली बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पहले आरोप लगाया था कि उन्होंने 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला, जिन्हें सुरक्षा अभियान समाप्त होने से पहले 35 घंटे तक चली घेराबंदी के दौरान बंधक बनाकर रखा गया था.
प्रत्यक्षदर्शी ने भयावह क्षणों की सुनाई कहानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में प्रत्यक्षदर्शी इस घटना को लेकर पूरी आपबीती बता रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब भारी हथियारों से लैस BLA सेना ने जाफर एक्सप्रेस को रोककर उसे पटरी से उतार दिया और कथित तौर पर 100 से ज़्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया.
बचे हुए लोगों ने बताया कि ट्रेन के अंदर गोलियों की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं और अफरा-तफरी का माहौल था. कथित तौर पर घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि मरने वालों की असली संख्या उससे कहीं अधिक है, जितनी पाकिस्तान आर्मी ने दुनिया को बताया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'ट्रेन हाईजेक जहां हुआ था, वहा पर 70 से 80 शव दिखाई दे रहे थे और ट्रेन के अंदर भी कई शव के होने की संभावना है.
मरने वालों की संख्या को लेकर सस्पेंस
पाकिस्तान के ISPR ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि 4 सुरक्षाकर्मियों सहित 25 लोग मारे गए, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और BLA के बयानों का हवाला देते हुए रिपोर्ट बताती है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं ज़्यादा हो सकती है. BLA ने दावा किया है कि घेराबंदी खत्म होने से पहले 100 से ज़्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया गया था.
हालांकि बाद में सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 16 आतंकवादी मारे गए. यह स्पष्ट नहीं है कि कितने बंधकों को सुरक्षित बचाया गया.
पाकिस्तान की सेना पर सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
बलूचिस्तान एक अस्थिर क्षेत्र बना हुआ है, जहां सुरक्षा बलों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर लगातार हमले किए जाते रहे हैं. इस ताज़ा घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के मामले में पाकिस्तान के रवैये पर चिंताएं बढ़ा दी हैं, साथ ही सेना की प्रतिक्रिया और ऑपरेशन के बारे में पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
ये भी देखिए: पाकिस्तान में काला जादू करना हुआ क्राइम! 7 साल की सजा और जुर्माना अलग, हकीमों को लेना होगा लाइसेंस