BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

आप अपने विवादित जमीन को बिकने से कैसे रोंके? यहां जन लीजिए पूरा कानून

Prevent Selling Of Disputed Land: यदि कोई व्यक्ति या पार्टी आपकी भूमि को बेचना चाहती है, तो आप अदालत से स्थायी निषेधाज्ञा (Injunction) मांग सकते हैं, ताकि भूमि की बिक्री पर रोक लगाई जा सके.

Prevent Selling Of Disputed Land: देश में जमीन के विवाद के बहुत सारे मामले देखने को मिलता है. साल 2020 की रिपोर्ट का बात करें तो देश में चल रहे 703 जमीनी विवाद से करीब 65 लाख लोग प्रभावित हैं. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. मामले को लेकर कई तरह की समस्या लोगों के सामने आती है.

कभी-कभी दो लोगों के बीच जमीन विवाद का मामला होता है, जिसमें एक पक्ष धोखे से उस जमीन को किसी और को बेच दे या फिर बेचने की कोशिश करे तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे. इसे लेकर यहां विस्तार से चर्चा करते हैं. 

क्या जमीन विवाद के बीच जमीन बेची जा सकती है? 

ट्रांसफर ऑफ प्रोपर्टी एक्ट के सेक्शन 52 के मुताबिक, अगर को जमीन विवादित है और उसे लेकर कानूनी या फिर कोर्ट में मामला चल रहा है तो ऐसे जमीन को कानूनी तौर पर बेचना मना है. 

विवादित जमीन बेचने से कैसे रोकें? 

अगर दो पक्ष में एक जमीन बेच रहा हो तो दूसरा पक्ष कोर्ट में आवेदन देकर जमीन की बिक्री को रोक सकता है. इसका प्रावधान CPC के ऑर्डर 39 में दिया है. हालांकि, बिक्री पर रोक लगाने का अंतिम फैसला कोर्ट का होता है. 

क्या विवादित जमीन को बेचने वाले पर कोई कार्रवाई होगी? 

सेक्शन 52 के मुताबिक, हालांकि, ऐसे जमीन को बेचने पर वाले पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. ये लेन देन कहीं से भी अवैध नहीं होता है. तो सवाल है कि अगर ऐसी जमीन बेच दी गई हो और कोर्ट का फैसला दूसरे पक्ष (जिसने जमीन नहीं बेची है) के फेवर में आता है तो ऐसी परिस्थिति में क्या होगा? 

ऐसे में एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसी परिस्थिति में फैसला जमीन न बेचने वाले के पक्ष में फैसला आता है तो जमीन का मालिकाना हक उसी के पास होगा, न कि जमीन बेचने या फिर जिसे जमीन बेची गई है. 

अगर आपके पास भूमि के स्वामित्व का कानूनी प्रमाण है, जैसे कि रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़, तो आप इसे अदालत में प्रस्तुत कर सकते हैं ताकि यह प्रमाणित हो सके कि आप वास्तविक मालिक हैं और भूमि को बेचने का अधिकार केवल आपके पास है.

ये भी देखिए: 15 मिनट में दिल्ली से ताजमहल तक, 30 सेकंड में बस चार्ज... नितिन गडकरी ने कर दिए 5 बड़े एलान