BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Alka Yagnik: नहीं सुन पा रही हैं सिंगर अलका याग्निक, क्या है ये वायरल अटैक? आप भी हो जाइए सावधान

मशहूर सिंगर अलका याग्निक सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस हुआ है, जिसके बाद उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है. आइए जानते हैं कि ये कौन सी बीमारी और ये लोगों में क्यों फैल रही है?

Alka Yagnik: बॉलिवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक वायरल अटैक का शिकार हो गई हैं, जिसके कारण उन्हें पूरी तरह से सुनाई देना बंद हो चुका है. ये खुलसा उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया हैंडल पर किया है.

अलका याग्निक को क्यों हुआ सुनाई देना बंद? 

दरअसल, सिंगर अलका याग्निक इन दिनों एक रेयर डिजीज से जूझ रही हैं. उन्हें अचानक से सुनाई देना बंद हो गया. डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक के कारण हुआ है.

क्या है ये बीमारी, किसे है इसका खतरा?

न्यूरोलॉजिस्ट के मुताबिक, इस स्थित में कान के अंदर दिमाग तक जाने वाली नसों को नुकसान पहुंचता है और यही नसें आवाज को दिमाग तक पहुंचाता है. ऐसी स्थिति में सुनाई देना कम हो जाता और कई बार अचानक से पूरी तरह सुनाई देना बंद हो सकता है. इसे सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस भी कहा जाता है.

क्या है सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के कारण?

  • बढ़ती उम्र
  • डायबिटीज
  • विटामिन बी12 की कमी
  • विटामिन डी की कमी
  • मेटाबॉलिक समस्याएं 
  • वायरल इंफेक्शन 
  • नसों का डैमेज होना 
  • लंबे समय तक हेडफोन इस्तेमाल 
  • लाउड साउंड/ बहुत तेज आवाज

क्या है सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के लक्षण?

  • सुनने में दिक्कत आना
  • दो से ज्यादा लोगों की बात समझ न आना
  • एक कान की अपेक्षा दूसरे से कम सुनाई देना
  • कानों में भनभनाहट या बजने जैसी आवाजें
  • अचानक से सुनाई देना बंद हो जाना

क्या है सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का इलाज?

डॉक्टर्स के मुताबिक़, कोरोना के बाद इस तरह के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. कुछ मामलों में एक कान से सुनाई देना बंद हो जाता है और कई बार दोनों कान की सुनने की क्षमता कम हो जाती है. इसमें डॉक्टर डैमेज के हिसाब से ही ट्रीटमेंट देते हैं, जिसमें मशीन और कई तरह के बड्स लगाकर इसे ट्रीट किया जाता है.

ये भी देखिए: Vitamin for summer: चिलचिलाती गर्मी में ये 3 विटामिन हैं बेहद जरूरी, वरना हेल्थ पर पड़ सकता है असर